बिना ड्रग लाइसेंस लिए चल रहे मेडिकल स्टोर हो सख्त कार्रवाई: राजदेव त्यागी

-अवैध ऑनलाइन दवा बिक्री को बंद करने का निर्णय का दवा व्यापारियों ने किया स्वागत

गाजियाबाद। बिना ड्रग लाइसेंस लिए चल रहे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, ई- फार्मेसी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित आदि मुद्दों को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन (जीसीए) के पदाधिकारियों ने नई बस्ती में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राजदेवी त्यागी ने बताय कि केंद्र सरकार द्वारा ई फार्मेसी (दवाओं की अवैध ऑनलाइन बिक्री) के विषय पर गठित मंत्री समूह की बैठक में इस अवैध ऑनलाइन दवा बिक्री को बंद करने का निर्णय लिया गया है जो कि स्वागत योग्य है। संस्था समस्त दवा व्यापारी संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सरकार को धन्यवाद प्रेषित कर, संघर्ष जारी रखने का आवाहन करती है।

गाजियाबाद, कानपुर, मुंबई अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिसने यह सिद्ध किया है कि ई- फार्मेसी आम जनमानस के हित में नहीं है। क्योंकि दवा का व्यापार, व्यापार ही नहीं मानव सेवा भी है। डॉक्टर की सलाह पर आवश्यकतानुसार ही दवा का प्रयोग होना चाहिए। अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने बताया कि जनपद में सैकड़ों (लोनी ,मुरादनगर, खोड़ा) मेडिकल स्टोर अवैध रूप से बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। जिस कारण जनपद के दवा व्यापारियों में विभाग के प्रति खासी नाराजगी है। क्योंकि सामान्य तौर पर देखा जाता है कि शासन से जब भी जांच के कोई भी आदेश स्थानीय प्रशासन को प्राप्त होते हैं तो स्थानीय औषधि निरीक्षक हमारे दवा व्यापारियों के यहां पहुंच कर जांच करते हैं और आज तक अवैध दवा का कारोबार कर रहे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। उन्होंने कहा ऐसे अवैध दवा कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही ड्रग लाइसेंस एक्ट के अनुसार ही जारी ड्रग लाइसेंस टीन शेड में जारी हुए हैं उनको तत्काल निरस्त किया जाए। बैठक में यह भी तय हुआ है कि संस्था जिला अधिकारी के माध्यम से उपरोक्त समस्याओं से शासन को भी अवगत कराएगी। कोई भी थोक दवा व्यापारी फुटकर में दवा न बेचे। मेडिकल स्टोर के साथ ही वैध व्यापार करें।

इस दौरान संस्था पदाधिकारी महामंत्री आर पचौरी, कोषाध्यक्ष यशवनी कुमार गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ मंत्री अमित बंसल, अनिल गुप्ता, तुषार अरोड़ा, मनीष गर्ग, संजीव शर्मा, संजीव देवकमल, अनुज गर्ग, रविंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, दयानंद त्यागी, प्रदीप शर्मा, प्रदीप पाल, अजय खन्ना, ईशान गोयल, मनोज कुमार, कैलाश चंद बिंदल, अमित तोमर, रोहित चौहान, आलोक त्यागी, साजिद खान, पंकज गर्ग, शैलेश सैनी, राहुल शर्मा, अजय बंसल, अमित गुप्ता, आयुष सिंघल, गुरिंदर चौधरी, देवव्रत ढाका, गौरव गर्ग, पीयूष सिंह, गौरव बंसल, वैभव त्यागी, हेमंत त्यागी, मदन लाल छाबड़ा, विजय चौहान, भुवनेश चोपड़ा, यशू चौधरी, रघुराज चौहान, संजीव त्यागी, राजीव त्यागी, संतराम यादव, विनोद सिसोदिया, प्रमोद गर्ग, हेमंत कश्यप, संदीप बाना, प्रमोद त्यागी, अरविंद कुमार, प्रशांत भारद्वाज, अरविंद पाराशर, विकास त्यागी, सारांश त्यागी, अरुण त्यागी, अमित त्यागी, सुशील भाटी, नौशाद अली, महेंद्र प्रजापति, नीरज सैनी, नरेश गोयल, राहुल गर्ग, दिनेश चौहान, सुरेश खेड़ा, संजीव शर्मा, राकेश कुमार रस्तोगी, रणवीर सिंह, यशपाल सिंह, अवनीश त्यागी, हर्ष श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, विक्रम सिंह, हरीश पाल, सत्य प्रकाश शर्मा, जगपाल सिंह विच्छेल, मनोज कुमार, अमरीश त्यागी, सुशील कंसल, इमरान चौधरी, रोहित पाठक, विनेश कुमार कौशिक, रमेश आनंद, संदीप शर्मा, बादल शर्मा, निगम वशिष्ठ, हरेंद्र पाल, विनय वाधवा, देवेंद्र गुप्ता, शहजाद, संजीव त्यागी, ओम प्रकाश, सुंदर बंसल,आदि बड़ी संख्या में दवा व्यापारी गण उपस्थित रहे।