प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बन रहे विकास के नए आयाम: असीम अरूण

-मंत्री ने किया सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के नए आयाम बन रहे हैं। सरकारी कार्य को लेकर भी अब लोगों की धारणा बदल रही है।
मंगलवार को जिले में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने मुरादनगर विकास खंड क्षेत्र के गांव अबूपुर में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। यहां पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राज्यमंत्री असीम अरूण को बुके देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, डीआरडीए के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री ने कहा कि पहले जैसी व्यवस्था नहीं है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब सरकारी कार्यों में कोई विलंब नहीं होता है। जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते जिले में होने वाले विकास कार्यों की वह समय-समय पर समीक्षा भी करेंगे। शिलान्यास से पहले राज्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए भूमि-पूजन करने के बाद विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता व पारदार्शिता के साथ पूरे किए जा रहे है। 25 लाख रुपए की लागत से इस सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसमें पुस्तकालय की लागत अलग से होगी। जिसके संचालन के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत गांवों का चयन किया गया है। 40 फीसदी अनुसूचित जाति के गांव में होने चाहिए। ताकि उनका समुचित विकास किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को चयनित गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।