अब सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त गिरफ्तार

पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर पर एनसीबी का शिकंजा

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और पूर्व सहायक निदेशक ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार किया है। एनसीबी काफी समय से ऋषिकेश की तलाश कर रही थी। पवार पर सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध कराने का आरोप है। ड्रग एंगल की जांच में एनसीबी को ऋषिकेश के बारे में जानकारी मिली थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश थी। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि ऋषिकेश ने सुशांत सिंह को ड्रग्स मुहैया कराए थे। एक ड्रग पेडलर के साथ-साथ सुशांत के घर में कार्यरत कर्मचारी दीपेश सावंत ने भी ऋषिकेश का नाम लिया था। पिछले साल ड्रग्स केस की जांच के दौरान एनसीबी को एक ड्रग सप्लायर ने ऋषिकेश का नाम लिया था। ऋषिकेश जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने गिरफ्तारी से बचने को सेशंस कोर्ट में एंटी सिपेटरी बेल एप्लिकेशन दायर की। इसके बाद ऋषिकेश ने हाईकोर्ट का भी रूख किया। हाईकोर्ट ने ऋषिकेश को सेशंस कोर्ट में वापस जाने को कहा था। पिछले सप्ताह सेशंस कोर्ट ने पवार की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद एनसीबी की टीम ऋषिकेश के चेंबूर स्थित घर पहुंची पर तब तक वहां से वह फरार हो गया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे इस केस में काफी दिनों से काम कर रहे थे। ऋषिकेश सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी समय में बेहद करीब था। सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रहा। एनसीबी ने ऋषिकेश का लैपटॉप भी जब्त किया है। लैपटॉप में कई अह्म जानकारी शामिल हैं। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआरई भी कर रही है। सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने पर एनसीबी लगातार जांच कर रही है।