बजट पीएम के नेतृत्व में आत्मनिर्भर होगा किसान: जसवंत सिंह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि सिख समुदाय हिंदुओं में से निकले उनके ही बड़े भाई हैं। इनको खालिस्तानी आतंकवादियों के रूप में ना देखें। सिख समाज हमेशा देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा है और आगे भी ऐसा ही होगा। किसान अन्नदाता है और इसकी मांग को जल्द पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयासरत हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द किसानों की मांग मान ली जाएगी। भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान मजदूरों के हित में काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में किसान 2021 में निश्चित रूप से आत्मनिर्भर होगा और किसानों की मांगे जो भी उचित हैं मान ली जाएंगी, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक टेबल पर आएं बैठें और बात करें। बातचीत से हमारे किसान भाइयों की समस्या का हल निकलेगा। भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि आम बजट में उम्मीदों से अधिक घोषणाएं हुई हैं। बजट व्यापारियों के हित में है। कोरोना वैक्सीन के लिए भारी बजट के अलावा व्यापारियों और कारोबारी के साथ आमजन को बजट में बड़ी राहत मिली है। आम बजट में कई अच्छे प्राविधान किए गए हैं। हर वर्ग के लिए बहुत कुछ प्राविधान किया गया है। बेरोजगारों को नौकरी, किसानों की आय बढ़ाने, व्यापारियों के लिए जीएसटी में टैक्स में प्राविधान, उद्यमियों के लिए बजट में बहुत कुछ रखा गया। सरकार ने सभी वर्गों को साधने के लिए बजट में राहत दी है। भाजपा नेता ने कहा देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बजट में बहुत जोर दिया गया है और कई प्रावधान किए गए हैं। कृषि क्षेत्र में किसानों को और आसानी से तथा ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को यानी एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए कृषि अवसंरचना कोष से मदद का प्रावधान किया गया है। ये बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर आगे बढ़ा है, जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है। ये बजट, इस दशक की शुरुआत की एक मजबूत नींव रखने वाला है।