विशेष अभियान चलाकर ड्रग माफिया पर करें कठोर कार्रवाई: राकेश कुमार सिंह

-नारको को-ऑर्डिनेशन व अवैध अतिक्रमण को लेकर डीएम ने ली बैठक
-विभागों की जमीन व उस पर अवैध अतिक्रमण की आख्या प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। ड्रग्स के खिलाफ जिलाधिकारी ने निर्णायक लड़ाई की तेज कर दी है। मादक पदार्थों के सेवन में अनेकों जिंदगियां बर्बाद होती हैं। इसलिए हमें इसकी रोकथाम के लिए सदैव सतर्क रहना होगा। स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर विशेष अभियान चलाकर ड्रग माफिया पर शिकंजा कसा जाए और नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाए। उक्त बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नारको को-ऑर्डिनेशन व अवैध अतिक्रमण को लेकर आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा जनपद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही विभागों की जमीन व उस पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की जरुरत है। इस दृष्टि से जनपद में सतर्कता और इंटेलिजेंस को बेहतर करना होगा एवं जनपद की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबंधन अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा।

बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे स्थानों पर जीआरपी, आरटीओ, परिवहन विभाग विशेष निगरानी रखें। ताकि जो लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, उनको पकड़ा जा सके। विशेष अभियान चलाकर तस्करी कर रहे लोगों को पकडऩे की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनमें रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए और चिन्हित किया जाए कि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल तो नहीं है। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि सभी दवा की दुकानों का निरीक्षण करें एवं बगैर लाइसेंस के नारकोटिक्स रखने वाले मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।

सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की बनाएं सूची
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग सहित सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासनादेश के अनुसार सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जमीन का निरीक्षण करें और जांच कर बताए कि उनकी जमीन पर किसी हाल में है, कहीं किसी के द्वारा उस पर अवैध अतिक्रमण तो नहीं किया गया हैं। उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाए। यदि उस पर अवैध अतिक्रमण है तो, कार्रवाई करते हुए उसे खाली कराया जाए। बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सोशल वेलफेयर ऑफिसर समरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, एडीएम ई रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।