शराब माफिया के अड्डों पर आबकारी विभाग ने तड़के 3 बजे बोला धावा

-होली में धमाल मचाने को बना रहें थे कच्ची शराब,
-आबकारी विभाग की कार्रवाई ने शराब माफिया को फिर पहुंचाई लाखों की चोट
-80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं 1600 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। होली नजदीक आते कच्ची शराब के माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और कच्ची शराब तैयार कर स्टोर करने में जुट गए हैं। हिंडन खादर क्षेत्र के जंगलों में कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। मगर आबकारी विभाग की सतर्कता से कारोबारी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सकें। अगर आबकारी विभाग विलंब करता तो माफिया अपने मकसद में कामयाब हो जाते और आबकारी विभाग को राजस्व का नुकसान हो जाता। हिंडन खादर में अवैध शराब बनाने का धंधा करीब दो दशक से अधिक पुराना है। माफिया ने खादर क्षेत्र में कच्ची शराब की अवैध भट्टियों का नेटवर्क खड़ा कर दिया। खादर के गांवों से ही माफिया को सस्ते में काम करने वाले मजदूर मिलने लगे और लोगों की जिंदगी में जहर घोलने वाला यह धंधा फलता-फूलता चला गया। यहां जंगलों और आसपास के गांवों में कच्ची शराब के इस काले कारोबार को चलाने वाले माफिया के नेटवर्क को न तो आबकारी विभाग तोड़ पाया है और न ही पुलिस ने अब तक कोई बड़ी कार्रवाई की है।

हालांकि आबकारी विभाग के माफिया के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया। जिसका परिणाम यह रहा कि शराब तैयार करने के लिए भट्टियां तो धधका दी जाती हैं, मगर शराब तैयार होने से पहले वहां आबकारी विभाग की टीम पहुंच कर तस्करों का खेल बिगाड़ देती है। अवैध शराब के कारोबार को लेकर आबकारी विभाग कितना सजग यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब माफिया को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हिंडन खादर क्षेत्र पहुंच गई। मगर आबकारी विभाग के पहुंचने से पहले ही माफिया जलती शराब की भट्टी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। टीम ने सर्च अभियान चलाकर शराब भट्टी को ध्वस्त कर कच्ची शराब एवं लहन से भरे ड्रमों को जमीन से खोदकर बाहर निकाला। कच्ची शराब को जब्त करते हुए बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से माफिया को करीब 1 लाख रुपए का झटका लगा है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री को लेकर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली की हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध रुप से कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अभय दीप सिंह, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, राकेश त्रिपाठी को तैयार किया गया और मौके पर जाकर दबिश देने के निर्देश दिए गये।

टीम द्वारा शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे टीला मोड़ अंतर्गत सीती एवं महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान जलती शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखे गए कच्ची शराब एवं लहन से भरे ड्रमों को बाहर निकाला गया। जिसमें 80 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 1600 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। दबिश के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। मगर वह हाथ नहीं लगे। बरामद कच्ची शराब, लहन व उपकरण में माफिया को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया खादर क्षेत्र में अक्सर माफिया रात के समय में अवैध शराब बनाने का कारोबार करते है, जिसके तैयार होने पर उन्हें लाखों रूपए का फायदा होता है। मगर हर बार की तरह इस बार भी समय रहते शराब की भट्टियों को मौके पर नष्ट कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि होली से पूर्व शराब तस्करों पर नकेल कसने में विभाग को काफी सफलता मिली है। ठोस रणनीति, टीम वर्क और सूचना का आदान-प्रदान समय से होने से तस्करों पर कार्रवाई करने में आसानी हुई। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री को ध्यान में रखकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखा गया था। संवेदनशील स्थलों पर निरंतर पैनी निगरानी रखने के साथ-साथ समुचित कार्रवाई करने में देरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।