समावेशी विकास वाला बजट, देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती: सरदार एसपी सिंह

गाजियाबाद। वसुंधरा मंडल की कार्यसमिति में रविवार को केन्द्रीय बजट को लेकर मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व महानगर संयोजक सरदार एसपी सिंह ने बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने व समावेशी विकास वाला बजट बताया। श्री सिंह ने कहा कि यह बजट समाज के हर क्षेत्र, हर वर्ग के उत्थान वाला व राहत देने वाला व देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व का नतीजा है कि जहां पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था तमाम तरह के सकंटो के बावजूद भी प्रभावित नहीं हुई है। विकास दर में वृद्धि हुई है।

आयकर में छूट देने की घोषणा से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। बच्चों व किशोरों के लिए एकलव्य स्कूल, पिछड़े आदिवासियों के सामाजिक व आर्थिक विकास, मत्स्य संपदा योजना, युवाओं के कौशल विकास के लिए 40 स्किल इंडिया सेन्टर बनाना, महिला व वरिष्ठजनो के लिए सम्मानजनक योजना, 5 जी सर्विस का लाभ देश के विकास के लिए, पीएम आवास योजना के बजट में वृद्धि, 157 नये नर्सिंग कॉलेज खोलना, रीजनल कनेक्टिविटी के लिए रेलवे, एयरपोर्ट, हैलीपैड व वाटर ऐरो ड्रोन की आधुनिक योजना, नये पर्यटन स्थलों की पहचान, हथकरघा व लघु उद्योग को बेहतर सुविधाओं का प्रावधान भी बजट में किया गया है। कुल मिलाकर देश के विकास को गति देने वाला व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि गत नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। हम सभी को जनता के बीच जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं व पार्टी की रीति नीति का प्रचार प्रसार करना चाहिए। सभी कार्यकर्ताओं से अपने मोबाइल फोन में सरल एप भी डाउनलोड करने को कहा गया है। हरमीत सिंह बख्शी ने पार्टी की आईटी नीति को लेकर विस्तार से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र चौधरी ने सभी का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।