लोकसभा चुनाव में यूपी व हरियाणा आबकारी विभाग की जोड़ी करेगी कमाल, 6 बिंदुओं में बनी सहमति

गौतमबुद्ध नगर, आगरा, मथुरा और पलवल के आबकारी अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

लखनऊ/हरियाणा। आगामी त्योहार व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी योजना तैयार कर ली है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम शराब के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दरअसल जो हाल यूपी का है, वहीं हाल हरियाणा का भी है। उत्तर प्रदेश में पिछले करीब 7 माह में अगर देखा जाए तो तस्करों का हरियाणा शराब से मोह भंग सा हो गया है। तस्कर अब चंडीगढ़ व अन्य राज्यों की शराब उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में सप्लाई करते है। क्योंकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शराब के दामों अब खासा अंतर नहीं है। जिस कारण तस्करों ने बाहरी राज्यों की शराब पर अपना फोकस कर लिया है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी होने से उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा का भी राजस्व प्रभावित होता है। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की टीम ने तो बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने में काफी हद तक सफलता हासिल की है, मगर हरियाणा का आबकारी विभाग इन सबमें पिछड़ा हुआ सा है।

इसलिए अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें बाहरी राज्यों की शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही करेगी। जिसके लिए दोनो प्रदेश के आबकारी अधिकारियों के बीच में बैठक समन्वय स्थापित हुआ। एक दिन पूर्व जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले के आबकारी अधिकारी के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्हें उनका सहयोग प्राप्त हुआ। अगर इसी तरह से दोनों प्रदेश के बीच समन्वय स्थापित रहा तो शराब तस्करों को जनपद के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी सूपड़ा साफ हो जाएगा। आगामी त्योहार एवं लोकसभा चुनाव को लेकर शासन की ओर से दिल्ली, हरियाणा से सटे जनपद के आबकारी अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश जारी हुआ था। जिसकी पहल गौतमबुद्ध नगर से हुई।  दरअसल उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा जिले के नजदीक हैं। हरियाणा में शराब सस्ती है। वहीं गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को जनपद पलवल हरियाणा राज्य के डॉ आनन्द सिंह, उप आबकारी व कराधान आयुक्त (कराधान), डॉ शोभिनी माला, उप आबकारी व कराधान आयुक्त (आबकारी) एवं कुलदीप मिश्रा उप आबकारी आयुक्त, अलीगढ प्रभार, अलीगढ, डॉ सतीश चन्द्र जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ, कुमार प्रभात चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी मथुरा, नरेन्द्र कुमार सोनकर, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 अलीगढ प्रभार, अलीगढ व गौतमबुद्ध नगर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, नामवर सिंह की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान हरियाणा राज्य से अवैध मदिरा की तस्करी की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले कदम पर व्यापक चर्चा करते हुए निम्न कार्यवाही किए जाने पर सहमति बनी। गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने होली के पर्व और चुनाव से पूर्व ही अपनी ठोस रणनीति तैयार कर ली है। जिस तरह से अपनी रणनीति पर आबकारी विभाग कार्यवाही कर रहा है, इससे शराब तस्करों के लिए गौतमबुद्ध नगर की सीमा में प्रवेश करना खतरे से खाली नहीं है।


1- बॉर्डर क्षेत्रों पर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की दृष्टि से संवेदनशील ग्रामों/स्थलों को चिन्हित कर उन स्थानो पर उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करें। नदियों के कछार क्षेत्रों में ड्रोन की व्यवस्था करके ड्रोन के माध्यम से स्थल चिन्हित करते हुए संयुक्त प्रवर्तन कार्यवाही कराने पर सहमति बनाई गयी।
2- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत हरियाणा राज्य की सीमा पर प्रस्तावित चेक पोस्टों को तत्काल सक्रिय करने पर सहमति बनी और मदिरा तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील/ चिन्हित लिंक मार्गो पर नियमित रोड चेकिंग के लिए सहमति बनी, जिससें किसी भी दशा में अन्तर्राज्यीय मदिरा की तस्करी न हो सके और तस्करी करने वालों को समय रहते सलाखों के पीछे भेजा जा सकें।
3- हरियाणा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित आबकारी दुकानों को चिन्हित करते हुए उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। यदि उनकी बिक्री में गत वर्ष के सापेक्ष अधिक या कम विचलन प्रदर्शित हो तो उनका दुकानों का तत्काल निरीक्षण किया जाये। प्रतिदिन दुकानों के स्टॉक की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए भी सहमति बनी।
4- उत्तर प्रदेश राज्य में हरियाणा राज्य में निर्मित अवैध मदिरा की तस्करी के पकडे गये बडे अभियोंगों में बरामद मदिरा की निर्माता आसवनियों (डिस्टिलरी) से संबंधित सूची साझा करते हुए उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने को लेकर भी सहमति बनी।

5- हरियाणा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित आबकारी दुकानों से निर्धारित सीमा के अंतर्गत शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए सहमति बनी। जिससे किसी एक व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब न बेची जा सकें। अक्सर दुकानों से भी अधिक मात्रा में शराब खरीदकर लोग तस्करी करते है। नियमानुसार शराब बिक्री होने पर काफी हद तक छोटे तस्करों पर भी रोक लग सकेंगी।
6- जनपद पलवल हरियाणा राज्य एवं आबकारी विभाग के जनपद अलीगढ़, मथुरा गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत हरियाणा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के लिए संयुक्त रूप से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कराया जाने के लिए आपसी सहमति व सहयोग को सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया जायेगा।

बेहतर तालमेल से होगा शराब तस्करों का सूपड़ा साफ
गौतमबुद्ध नगर व पलवल हरियाणा के बीच बेहतर तालमेल रखकर शराब तस्करों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही शराब तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी व हथियारों की तस्करी रोकने को लेकर सीमा पर सतर्कता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही अपराधियों के बारे में जानकारी साझा करके उन पर कार्रवाई होगी।

सुबोध कुमार श्रीवास्तव
जिला आबकारी अधिकारी

नेशनल हाईवे के साथ ही यमुना के पास भी सख्ती बढ़ा दी गई है। जिससे कोई भी तस्कर शराब तस्करी न कर सकें। चुनाव से पूर्व शराब तस्करी रोकने के लिए कुछ सुझाव थे जो हरियाणा पलवल आबकारी विभाग के सामने रखे हैं और वहां से कुछ जानकारी साझा की गई है। दोनों जनपदों की टीमें अब हरियाणा बॉर्डर पर दिन रात तैनात रहेगी। दोनों जनपदों की टीम एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर एक दुसरे की कार्यवाही में सहयोगी करेगी। जल्द ही चेक पोस्ट को भी सक्रिय किया जाएगा और टीमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। तस्करों को उनके इरादों में बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
सुबोध कुमार श्रीवास्तव
जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर।