जिला पंचायत को मिला आईओएस 14001-2015 सर्टिफिकेट

उत्तर प्रदेश में विकास के पैमाने पर आदर्श पंचायत बन कर उभरी बुलंदशहर जिला पंचायत

बुंलदशहर। बुलंदशहर जिला पंचायत एक बार फिर उत्तर प्रदेश में विकास के पैमाने पर आदर्श पंचायत बन कर उभरी है। यही वजह है की आईएसओ प्रमाणपत्र पाने वाली जिला पंचायत बन गई है। बेहतर सुविधा, शिक्षा, पर्यावरण सुधारने, बेहतर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को सीधा लाभ मिला है। जिला पंचायत बुलंदशहर को आईएसओ सर्टिफिकेट 14001-2015 जो कि जिला पंचायत कैंपस का स्वच्छ वातावरण, ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत पर्यावरण जागरूकता अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों में पर्यावरण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता के लिए व पर्यावरण संरक्षण को एक मुख्य संदेश के रूप में शामिल करने तथा अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा समय-समय पर अपने लेख के माध्यम से जनजागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया है।

इससे पूर्व भी आईओएस 9001-2015 सर्टिफिकेट प्राप्त कर प्रदेश की पहली जिला पंचायत बुलंदशहर थी। इस प्रकार प्रदेश की पहली जिला पंचायत व जनपद का पहला विभाग यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली संस्था जिला पंचायत बुलंदशहर हो गई है। साथ ही सरकार की डिजिटल इंडिया कॉन्सेप्ट का संबंध पर्यावरण संरक्षण से भी है। उसके द्रष्टिगत भी जिला पंचायत द्वारा सकारात्मक प्रयास वित्तीय वर्ष में किए गए हैं। ऑनलाइन माध्यम से टैक्स वसूली को बढ़ावा देने के साथ ही विभाग में आपसी सूचना समन्वय के लिए आनलाइन माध्यम व्हाट्सएप समूह से क्रियान्वयन करना जो कहीं न कहीं कागज के उपयोग को कम करता है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत अमृत सरोवर का निर्माण,सैनिटाइजेशन/स्वच्छता के क्षेत्र में नाली/नाले का निर्माण, समय-समय पर सदस्यों जिला पंचायत के माध्यम से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाना व साथ ही आगामी योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण मैत्री कार्य योजना निर्माण के प्रतिबद्धता के दृष्टिगत प्रदान किया गया है। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत और दक्षता का उत्तम प्रदर्शन किया है।

जिला पंचायत क्षेत्र में बेहतर सुविधा, शिक्षा, पर्यावरण सुधारने, बेहतर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। जिससे अब लोगों को अब किसी भी कार्य के लिए जिला पंचायत के चक्कर नहीं काटने पड़ते है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया बुलंदशहर जिला पंचायत को एक मॉडल के रूप मे विकसित किया गया है। यही वजह है की जिला पंचायत हर मानक पर खरा उतरा है। जिसके लिए इसे आईएसओ प्रमाण पत्र मिला जो कि पुरे जिले के लिए गौरव की बात है। गौरतलब हो कि प्राथमिक आवेदन के बाद आईएसओ कार्यालय की ओर से एक अधिकारी ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों ने जिला पंचायत के कार्यों, पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम, कार्यालय पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर प्रजेंटेशन भी दिया। इसके बाद टीम ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई के साथ अन्य बिंदुओं पर जांच की। सभी जांच में जिला पंचायत खरा उतरा और एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की आईओएस 14001-2015 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली पहली जिला पंचायत बन गई है।