अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा योजनाओं का लाभ: डॉ. अनिल अग्रवाल

-राजनगर एक्सटेंशन में नगर निगम द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
-प्रधानमंत्री आवास योजना के 4404 लाभार्थियों का हुआ भूमि-पूजन

गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजनगर एक्सटेंशन स्थित रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का भूमि-पूजन का कार्यक्रम कराया गया। इन लाभार्थियों को पहली किस्त दी जा चुकी हैं। ऐसे में 4404 लाभार्थियों का भूमि-पूजन कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, पूर्व महापौर आशा शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, डूडा परियोजना अधिकारी संजय पथरिया, भानू प्रिया आदि मकानों की लाभार्थियों को चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में उत्साह है। इनके मकान का सपना पूरा होने जा रहा है। नगर निगम द्वारा शहर में भव्य रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा इस यात्रा के दौरान शासन की योजना से लाभान्वित लाभार्थी मेरी कहानी मेरी जुबानी से अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। यात्रा के दौरान ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है। उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा देश मे चार करोड़ गरीबों के आवास बनवाए गए हैं, जिनमें से 55 लाख यूपी में बने हैं। देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल रहा है, यूपी में इस योजना से 10 करोड़ लोग सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। पीएम मोदी की पहल पर कोरोना काल से देश में 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है। शासन की ये योजनाएं सबको आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं।

राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शहर में लगभग 15 कार्यक्रम हो चुके हैं। राज्यसभा सांसद डॉॅ. अनिल अग्रवाल एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन ने लाभान्वित पात्रों को घर की चाबी सौंपी। वहीं, उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को गैस का चूल्हा प्रदान किया। नगर आयुक्त ने लक्षित लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभांवित करने के लिए संबंधित विभागों को कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय पथरिया एवं टीम को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, रोजाना होने वाले कार्यक्रमों में योजनाओं के कैंप लगाकर लाभार्थियों का सहयोग करने के लिए भी कहा गया।