छूटे हुए 85000 भवनों पर टैक्स लगाने की कार्यवाही होगी तेज

-जीआईएस सर्वे के डाटा से अपने स्तर से मिलान करें जोनल प्रभारी: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा गुरुवार को कार्य योजना बनाई गई। जिसमें कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। ऐसे भवन जो टैक्स से छूटे हुए हैं उन पर कार्यवाही करते हुए 31 मार्च से पहले पहले टैक्स लगाने का कार्य, ऐसे क्षेत्र जहां से हाउस टैक्स वसूली नहीं हो रही है वहां अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके करदाताओं को टैक्स देने के लिए प्रेरित करने का कार्य, जीआईएस सर्वे के डाटा से अपने स्तर पर मिलान करने का कार्य व अन्य कार्य योजना जिसमें कर वसूली को बढ़ाने का कार्य को लेकर बैठक की गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा ने बताया नगर आयुक्त के निर्देशानुसार विभागीय स्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है। जिसमें कर वसूली को बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जाएगा। लगभग 85000 भवन ऐसे हैं, जिन पर टैक्स नहीं लगा है। उन पर टैक्स लगाने की कार्यवाही को तेजी से किया जाएगा।

गाडिय़ों के माध्यम से प्रचार-प्रसार को भी बढ़ाया जा रहा है। अन्य कार्य योजना बनाकर करदाताओं से अपना हाउस टैक्स जमा करने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने बताया टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अवकाश के दिनों में भी कैंप लगाया जा रहा है। जिससे लोगों को टैक्स जमा करने के लिए किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में टैक्स वसूली का कार्य बेहतर किया जा रहा है। जोनल प्रभारियों को नगर आयुक्त द्वारा अपने स्तर से भी हुए सर्वे के डाटा का मिलान करने की निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। नगर निगम के पांचो जोन में योजनाबद्ध तरीके से कर वसूली बढ़ाने का कार्य चल रहा है। जिसमें क्षेत्रीय निवासी भी आगे बढ़कर अपना टैक्स जमा कर रहे हैं। वंसुधरा जोनल प्रभारी सुनील राय, विजय नगर जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी, टी.एस. महेंद्र सिंह अहिरवार, आशुतोष गुप्ता, संजय, राम शंकर वर्मा, संतोष कुमार, रामबली पाल आदि मौजूद रहे।