बीयर पर 10 रुपए अतिरिक्त मांग रहा था विक्रेता, पहुंचा जेल

गाजियाबाद। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीमों द्वारा दुकानों की जांच व छापामारी की गई। अवैध मदिरा के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा टीमों का गठन कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश एवं चेकिंग की गई। इस दौरान शराब के ठेके पर हो रही ओवर रेटिंग को लेकर भी आबकारी विभाग कार्यवाही कर रहा है। उसी कड़ी में आबकारी विभाग ने एक विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया विक्रेता बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अधिक की वसूली कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, साथ विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल पर भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया रविवार को मुरादनगर पाइप लाइन रोड में बीयर की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा को उक्त दुकान का गुप्त टेस्ट परचेजिंग करने के निर्देश दिए। उसको लेकर निरीक्षक ने वहां जांच की और ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई। जहां विक्रेता अनुज पुत्र विनोद निवासी खुर्रमपुर द्वारा बीयर की दुकान पर बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए की अधिक वसूली करता हुआ पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर मुरादनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

आरोपी विक्रेता को आबकारी पोर्टल पर भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही अनुज्ञापी पर भी 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमानुसार दुकानों पर शराब की बिक्री की जाए। ओवर रेटिंग की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी। अनुज्ञापी प्रतिदिन दुकानों पर जाकर खुद शराब बिक्री का जायजा लें। अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।