यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होंगे 3 ट्रांसपोर्ट नगर इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाने की भी है योजना फिल्म सिटी में 660 एकड़ में विकसित होगा ट्रांसपोर्ट नगर

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टर बसाने के साथ भविष्य की एक-एक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई है। प्राधिकरण क्षेत्र में हजारों की संख्या में औद्योगिक इकाईयां स्थापित होंगी और सैकड़ों की संख्या में मल्टीनेशनल कंपनियां अपनी उत्पादन ईकाईयां स्थापित करेंगी। ऐसे में इन औद्योगिक इकाईयों के स्थापित होने और उद्योग शुरू होने से पहले प्राधिकरण पार्किंग के इंतजाम में जुट गया है। प्राधिकरण के तीन सेक्टरों में बड़े वाहनों की पार्किंग के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनियों को यहां जमीन आवंटित करके ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही यहां पर अंतरराज्जीय बस अड्डा ( आईएसबीटी ) विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की योजना है कि ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के पास, सेक्टर-33 और सेक्टर-23 सी में विकसित किए जाएंगे। फिल्म सिटी में बनने वाला ट्रांसपोर्ट नगर सबसे बड़ा होगा और यह 660 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक एवं आवासीय सेक्टर बसाने के साथ भविष्य की एक-एक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई है। प्राधिकरण क्षेत्र में हजारों की संख्या में औद्योगिक इकाईयां स्थापित होंगी और सैकड़ों की संख्या में मल्टीनेशनल कंपनियां अपनी उत्पादन ईकाईयां स्थापित करेंगी। ऐसे में इन औद्योगिक इकाईयों के स्थापित होने और उद्योग शुरू होने से पहले प्राधिकरण पार्किंग के इंतजाम में जुट गया है। प्राधिकरण के तीन सेक्टरों में बड़े वाहनों की पार्किंग के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनियों को यहां जमीन आवंटित करके ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही यहां पर अंतरराज्जीय बस अड्डा ( आईएसबीटी ) विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की योजना है कि ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के पास, सेक्टर-33 और सेक्टर-23 सी में विकसित किए जाएंगे। फिल्म सिटी में बनने वाला ट्रांसपोर्ट नगर सबसे बड़ा होगा और यह 660 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा। यमुना प्राधिकरण ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर एर्नस्ट एंड यंग कंपनी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अब धीरे-धीरे औद्योगिक इकाइयों के निर्माण में तेजी आएगी। साथ ही आबादी बसनी शुरू हो जाएगी। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 3 सेक्टरों में जल्द काम शुरू होगा। सेक्टर 21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास 72 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जाएगा। फिल्म सिटी बनने के बाद यहां पर वाहनों का आवागमन तेज होगा। फिल्म की शूटिंग के लिए टीम आती है तो तमाम बड़ी गाड़ियां उनके साथ आती हैं। उनको खड़ा करने के लिए जगह भी चाहिए। प्राधिकरण के सेक्टर 33 में 25 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जाएगा। यहां पर ट्रक, लॉजिस्टिक समेत तमाम वाहनों के खड़ा होने की सुविधा मिलेगी। सेक्टर-23 सी में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करेगा। इसमें इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी ) बनाने का भी प्रस्ताव है। करीब 660 एकड़ में यह ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। इसमें बड़े वाहनों के खड़ा करने की पार्किंग और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के लिए जगह दी जाएगी। ट्रांसपोर्ट हब और ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ कामन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। गाड़ियों को बनाने के लिए गैराज और मैकेनिक की जरूरत होगी। उनके लिए जगह दी जाएगी। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के दफ्तर भी होंगे। यहां से वह अपनी गतिविधियों को कर सकेंगे। वहां पर सड़क, लाइट, सीवर लाइन, पानी जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इन योजनाओं के लिए यमुना प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण करेगा। इसका प्रस्ताव जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। अगर किसान सीधे जमीन देने के लिए तैयार होंगे तो खरीदी जाएगी।