यमुना प्राधिकरण के आवासीय स्कीम की धूम, 50 हजार तक पहुंच सकती है आवेदकों की संख्या

यमुना प्राधिकरण के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध 477 भूखंड वाली इस योजना में अब तक 30 हजार 498 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 26 हजार से अधिक लोगों ने स्कीम के ब्रॉसर की फीस जमा कर दी है। जबकि 12 हजार 713 लोगों ने ड्रा के लिए फार्म जमा कर दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार स्कीम के आवेदकों का आंकड़ा 50000 तक पहुंच सकता है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की अच्छी साख का परिणाम है कि उसकी योजनाएं को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। दो सप्ताह पूर्व लांच की गई यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना सुपरहिट साबित हो रही है। यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना को लेकर लोगों में जिस तरह का रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रिकार्ड तोड़ संख्या में लोग आवेदन करेंगे। प्राधिकरण के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध 477 भूखंड वाली इस योजना में अब तक 30 हजार 498 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 26 हजार से अधिक लोगों ने स्कीम के ब्रॉसर की फीस जमा कर दी है। जबकि 12 हजार 713 लोगों ने ड्रा के लिए फार्म जमा कर दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार स्कीम के आवेदकों का आंकड़ा 50000 तक पहुंच सकता है।

7 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवदेन
प्राधिकरण की आवासीय योजना के तहत भूखंड के लिए 7 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। नवंबर में इसका ड्रा निकाला जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क आईसीआईसीआई बैंक फाइनेंस करने की तैयारी में है। यह सुविधा जल्द मिलने लगेगी। 7 सितंबर को यमुना प्राधिकरण ने 60 मीटर, 90 मीटर, 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 2000 मीटर साइज के 477 प्लांट की स्कीम लांच की थी। अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा था। सोमवार से नवरात्रि शुरू हुआ है और नवरात्रि के दौरान लोग प्रॉपर्टी से संबंधित काम को तरजीह देते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान काफी संख्या में लोगों के आवेदन करने की उम्मीद है। प्लाट के सफल आवेदकों का चयन लकी ड्रा के जरिये होगा। ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ-साथ इसका ऑनलाइन टेलीकास्ट किया जाएगा।

पहले सप्ताह में ही 9000 से अधिक लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
यमुना प्राधिकरण की स्कीम लांच होने के साथ ही लोगों ने इसको लेकर उत्साह दिखाना शुरू कर दिया था। स्कीम लांच होने के पहले सप्ताह में ही 9000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 3000 से अधिक लोगों ने ब्राउसर फीस जमा कराया था और लगभग 2 हजार लोगों ने फार्म जमा कराया था। जैसे जैसे स्कीम की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है आवेदन करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पहले अनुमान था कि 30 हजार के करीब लोग इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अब इस संख्या के 50 हजार के पार पहुंचने की उम्मीद है।

भूखंड का आकार  भूखंडों की संख्या
(मीटर में)
60               16
90               19
120             262
162              40
200              67
300               56
500               5
1000             8
2000              4

यमुना प्राधिकरण के प्लाट स्कीम 2022 की महत्वपूर्ण बातें
-आवासीय भूखंड योजना में 60 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर तक के होंगे भूखंड।
-योजना में अलग-अलग साइज के भूखंडों की कुल संख्या 477 है।
-योजना बुधवार को लांच होगी और 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा।
-भूखंडों की कीमत का भुगतान करने के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। एकमुश्त और किश्तों में भी भुगतान का ऑप्शन होगा।
-एकमुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।
-50 प्रतिशत राशि का एकमुश्त और शेष 50 प्रतिशत का किस्तों में भुगतान करने वालों को दूसरी वरीयता मिलेगी।
-तीसरे विकल्प के तहत 30 प्रतिशत एकमुश्त और 70 प्रतिशत राशि किस्तों में भुगतान करने वालों को ड्रा में सबसे अंत में मौका मिलेगा।
– बैंक द्वारा भी इस स्कीम को फाइनेंस किया जा सकता है। संभव है कि अगले सप्ताह से बैंक फाइनेंस स्कीम उपलब्ध कराये।

यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम 2022 के तहत 7 अक्टूबर तक आवेदन किये जा सकेंगे। स्कीम से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्कीम की ड्रा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। लोग में ड्रा में शामिल हो सकेंगे और ऑनलाइन भी ड्रा को देख सकेंगे। अब तक की जानकारी के मुताबिक योजना में 30498 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। 12713 लोगों ने शुल्क के साथ फार्म जमा कर दिया है। अभी आवेदकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण।