भगवान राम के जीवन आदर्शों का अनुकरण करने से जीवन होगा सफल: ज्ञानेंद्र सिंह

-एसपी सिटी द्वितीय ने फीता काटकर किया प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति वसुंधरा का शुभारंभ

गाजियाबाद। प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति वसुंधरा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। एसपी सिटी ने भगवान राम के जीवन आदर्शों का अनुकरण करने का आह्वान किया, ताकि यह जीवन सफल हो सके। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी तृतीय, वसुंधरा-इंदिरापुरम के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला देखने से मानवता अनुप्राणित होती है। समाज से ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त होता है। लक्ष्य-साधन के लिए संसाधनों की कमी नहीं अखरती है। रामलीला के विभिन्न पात्र हमें कुछ न कुछ सीख अवश्य देते हैं।

यही वजह है कि सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी जारी है। यह सनातन संस्कृति की धरोहर है। एसपी सिटी द्वितीय को फूल-माला पहनाकर और स्मृति-चिन्ह भेंट कर रामलीला कमेटी ने स्वागत किया। इस मौके पर पंडितों ने मंत्र पाठ कर सबको मंगल तिलक लगाए और मौली सूत्र बांधा। इस मौके पर रामलीला कमेटी में चेयरमैन- नरेन्द्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष बीना सैंगर, सुशील उपाध्याय व उमा शंकर शर्मा, महामंत्री इन्द्रपाल प्रधान व मनोज भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राणा व सचिन भारद्वाज, सचिव अनिल शर्मा व नितिन भारद्वाज, सहसचिव संजीव भारद्वाज व नितिन यादव, मीडिया प्रभारी प्रशांत गुप्ता व कमलेश पाण्डेय, परामर्शदाता महेश भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र भारद्वाज, अमित किशोर व अशोक शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुमार, विनोद एम, पं. प्रभाशंकर वशिष्ठ, सचिन चौधरी, मनोज भारद्वाज, मनिन्दर सिंह बिल्ला, ब्रजमोहन मिश्रा, अशोक पण्डित, सिराजुद्दीन मेहन्दी, जय कुमार, किशोर फुलेरा, प्रभाल जाटव, इमरान सैफी, रितेश राय व वासुदेव शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।