सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई

-खुले में कूड़ा फेंकने वाले रेस्त्रां का निरस्त होगा फूड लाइसेंस
-प्रतिष्ठान के आगे कूड़ा फैलाने वाले संचालक का काटा चालान

गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ  नगर निगम की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पहले लोगों को जागरुक अब कार्रवाई करने की मुहिम निगम ने छेड़ दी है। गौरतलब हो कि शहर की स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निगम की टीम ने पहले जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। उसके बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। सोमवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर कविनगर जोन अंतर्गत आरडीसी में सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिस प्रतिष्ठान के सामने कूड़ा मिला, उसके संचालक को 1 हजार रुपए का चालान थमा दिया।

कूड़ा फैलाते हुए दूसरी बार पकड़े जाने पर रेस्त्रां का फूड लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी। इसके बाद भी रेस्त्रां के सामने कूड़ा मिलता है तो बाकी प्रतिष्ठानों की भांति इनके संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि बताया कि दिसंबर माह में 122 स्थानों को कूड़ा मुक्त कर सुंदरीकरण किया था। शासन के निर्देश पर तभी से पीपीपी (प्रेयर ,पस्र्यू, पेनल्टी) मॉडल को भी सक्रिय कर दिया था। पहले लोगों से प्रार्थना की गई कि वे खुले में कूड़ा न डालें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें। जिसके बाद यह देखा गया कि लोग ऐसा कर रहे है या नहीं और अब इन नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत की गई है। एक सप्ताह तक नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ शहर के प्रमुख बाजार व व्यावसायिक क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसमें देखा गया कि नगर निगम के कर्मचारी रोजाना सुबह के समय सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हैं। इसके बाद भी दुकान व प्रतिष्ठान खुलते ही सड़क किनारे कूड़ा इकठ्ठा हो जाता है। जिसकी वजह है कि सभी प्रतिष्ठानों की सफाई कर कूड़ा खुले में डाल दिया जाता है।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई करना नगर निगम का काम है, लेकिन क्षेत्र को साफ  रखना लोगों की भी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को न निभाने वालों के खिलाफ अब पुलिस दस्ते के साथ दोपहर के समय नगर निगम की टीम रोजाना हर जोन में रोस्टर के अनुसार पहुंचकर कार्रवाई करेगी। नगर आयुक्त का कहना है कि खुले में कूड़ा डालने के साथ ही नगर निगम की टीम यह भी चेक कर रही है प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग तो नहीं हो रहा। कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखा जा रहा है या नहीं। तीनों में से किसी का भी उल्लंघन होता है तो जुर्माना लगाया जाएगा। इस कार्रवाई से बचने के लिए सभी प्रतिष्ठानों पर दो डस्टबिन रखें। गीला व सूखा कूड़ा को अलग-अलग रखें और सड़क पर न डालें।