स्वच्छता सर्वेक्षण-2023: सड़क मरम्मत करने के साथ ही वेस्ट का करें निस्तारण: डॉ. नितिन गौड़

पीडब्ल्यूडी, एनसीआरटीसी एवं निगम अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)के अधीन आने वाली सड़कों की मरम्मत एवं रैपिड रेल निर्माण के चलते सीएंडडी वेस्ट को जल्द हटाने के लिए कार्रवाई की जाए।
सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने ऑफिस में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एवं नेशनल रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी,उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता निर्माण देशराज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, सहायक अभियंता डीके शर्मा, एनसीआरटीसी से टीएस हरीश आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मद्देनजर शहर में जल्द सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बैठक में विशेष कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कई मुख्य मार्ग पीडब्ल्यूडी के अधीन आते हैं। इन मार्गों का रखरखाव व सौंदर्यीकरण कार्य बेहतर तरीके से किया जा सकें। इसलिए पीडब्ल्यूडी व एनसीआरटीसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की गई। नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि विभाग से संबंधित मुख्य मार्गों की मरम्मत के कार्य तेजी से कराए। वहीं, एनसीआरटीसी के अधिकारियों को मेरठ रोड व अन्य क्षेत्र में जहां पर सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ है। उसे वहां से हटाकर ग्रीन बैल्ट विकसित करने के आदेश दिए। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों ने चर्चा की। बैठक में समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाते हुए जल्द कार्य शुरू करने पर सहमति बनाई गई।