दीपावली तक 25 करोड़ में ग्रामीण क्षेत्रों की 53 सड़कों का होगा निर्माण

गाजियाबाद। जिले में बरसात के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर होने के बाद टूट चुकी सड़कों का दीपावली तक निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने खाका खींच दिया है। इन सड़कों का मुरादनगर, मोदीनगर, लोनी और धौलाना आंशिक विधानसभा क्षेत्रों की 53 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होगा। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी ने इन सभी सड़कों का निर्माण करने ेके लिए प्रस्ताव बनाकर पिछले दिनों शासन को भेजा था। प्रदेश शासन ने इन सड़कों के निर्माण के लिए अब फंड मिलने की उम्मीद हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी इन सड़कों के निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी करेगा।

टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही इन सड़कों का पुर्ननिर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि दीपावली से पहले या उसके बाद तक इन सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों की इन लिंक सड़कों के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता राम राजा ने बताया कि इन सड़कों में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में रईसपुर-सदरपुर मार्ग समेत 21 सड़कें है। इनकी लंबाई 38.50 किलोमीटर लंबाई में है। ऐसे ही लोनी क्षेत्र की 5 सड़कें है,इनकी लंबाई 9.08 किलोमीटर है। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 29 सड़कें है। इनकी लंबाई 20.50 किलोमीटर है। इनके अलावा धौलाना आंशिक विधानसभा क्षेत्र में 8 सड़कें है,इनकी लंबाई 14.50 किलोमीटर हैं। इन सड़कों का फंड मिलने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।

दरअसल, बारिश इस बार कुछ ज्यादा होने की वजह से सड़कों की हालत बदत्तर हैं।कस्बों से गांवों को जोडऩे वाली मुख्य सड़कें टूट चुकी हैं और इन पर चलना दूभर है। चुनावी साल में बदहाल हुई सड़कों की शिकायतों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। लोक निर्माण विभाग से इन सड़कों का पुर्ननिर्माण कराए जाने के प्रस्ताव दिए गए थे। सबसे ज्यादा 29 बदहाल सड़कें मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। विधायकों की ओर से दी गई सड़कों की सूची के आधार पर इनके पुर्ननिर्माण का एस्टिमेट तैयार कराकर पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन को भेजा गया था। शासन ने इन सड़कों की मंजूरी देने के बाद फंड भी रिलीज कर दिया है।

पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता राम राजा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही कांट्रेक्टर को वर्कऑर्डर जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि दीपावली से पहले इन सभी 53 सड़कों का पुर्ननिर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में 21 सड़कें है,इनकी लंबाई 38.50 किलोमीटर है, निर्माण लागत-12.50 करोड़,लोनी विधानसभा क्षेत्र की 5 सड़कें है,इनकी लंबाई-9.80 किलोमीटर,निर्माण लागत-2.70 करोड़,मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की 29 सड़कें है,इनकी लंबाई-30.50 किलोमीटर,लागत-5.80 करोड़,धौलाना आंशिक क्षेत्र की 8 सड़कें है,इनकी लंबाई-14.50 किलोमीटर,लागत-4.30 करोड़ रुपए हैं।इन सड़कों में रईसपुर-सदरपुर मार्ग,रावली-शहजादपुर उजैड़ा माइनर पटरी मार्ग,रावली मार्ग से खिमावती मार्ग,काकड़ा रजवाहे वाली सड़क,पाइप लाइन से बहादुरपुर मार्ग,पाइप लाइन से मकरेड़ा मार्ग,कुन्हेड़ा से ग्यासपुर मार्ग,डिडौली नहर से शहजादपुर मार्ग,बसंतपुर सैंथली-शोभापुर मार्ग,एनएच-9 से मुबारिकपुर मार्ग, नाहल मदरसा से ईदगाह मार्ग,रघुनाथपुर संपर्क मार्ग का अवशेष भाग,जलालाबाद संपर्क मार्ग, महमूदपुर लोनी गेट से गांव तक तक मार्ग,रटौल मार्ग पर खडख़ड़ी से चिरौड़ी मार्ग,मीरपुर हिंदू से बदरपुर मार्ग, मीरपुर हिंदू से पचायरा आदि सड़कों के निर्माण किए जाने हैं।