इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी कर सकती हैं महिलाएं: डॉ. मंजू शिवाच

-मिशन शक्ति-04 का हुआ आगाज, महिला पुलिस रैली को मोदीनगर विधायक ने दिखाई हरी झंडी

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रों के अवसर पर शनिवार को लखनऊ से मिशन शक्ति-04 का शुभारंभ किए जाने पर शनिवार को हरसांव स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी मिशन शक्ति-04 का आगाज हुआ। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति-04 की पिंक बूथ की महिला पुलिसकर्मियों की 13 स्कूटी व 20 स्कार्पियो कार, टाटा सूमो रैली को मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वहीं,विधायक मंजू सिवाच और पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए। विधायक ने कहा कि नारी नहीं नारायणी है,आमजन और जीव-जन्तु की बात तो छोडि़ए इसका तो नारायण भी ऋणीं हैं। वहीं,कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाया गया।

महिला पुलिसकर्मियों की रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर हापुड़ चुंगी,मालीवाड़ा चौक,सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर से होते हुए सम्राट चौक विजयनगर,मोहननगर चौराहा से एलिवेटेड रोड होते हुए राजनगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिजॉर्ट में समाप्त हुई।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी,पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र,एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी., जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल,डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल,एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल,एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद,एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल, एसीपी टै्रैफिक पूनम मिश्रा,एसीपी एलआईयू प्रियांशी पाल,आरआई ऊदल सिंह,महिला थाना प्रभारी प्रगति सिंह, पिंक बूथ प्रभारी तरूणा सिंह आदि पुलिस अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर नारी शक्ति को सबल बनाने का संकल्प भी लिया।

मंच का संचालन पूनम शर्मा ने किया। वन स्टाप सेंटर यूनिट-1व 2,महिला शक्ति केंद्र,आंगनबाड़ी, एनजीओ,स्वयं सहायता समूह आदि महिलाओं ने भाग लिया।जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी महिलाओं का धन्यवाद किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर ने महिलाओं और बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला अनुदान, स्पॉन्सर शिप योजना,टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-181,1098,112,1090,1076,102,108, 1930 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर-1098, 181 या नजदीक के थाने पर बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक वारदात की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मिशन शक्ति-4 के तहत अधिकारियों को अक्षरक्ष: से पालन करने के निर्देश दिए। जनपद की सभी पात्र महिलाओं और बच्चों को योजना का लाभ दिलाया जाए। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पिंक बूथ की शुरूआत की गई है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को सबल बनाने और पूर्ण सुरक्षा देने के लिए सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं। इनके जरिए महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता कराया जा रहा है।