संचारी रोग की रोकथाम को निगम ने किया फागिंग के साथ एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

-आंतरिक गलियों में भी प्रमुखता पर फॉगिंग, एंटी लार्वा का करें छिड़काव: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जुटे नगर निगम ने पांचो जोन में अभियान शुरू तेज कर दिया है। नगर निगम की टीमें फागिंग के साथ एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर रही है। डेंगू व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर एंटी लार्वा का छिड़काव, नालियों में जला हुआ तेल डालने के अलावा फागिंग भी कराई जा रही है। डेंगू से बचाव के लिए घरों में पानी एकत्र न होने दें, घर में साफ-सफाई रखने के साथ शारीरिक सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद आवश्यक की जानकारी भी दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग का कार्य भी कर रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक गलियों में भी प्रमुखता से एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

विजयनगर जोन अंतर्गत प्रताप विहार, सुदामा पुरी व अन्य मार्केट एरिया में फॉगिंग कराई गई। मोहन नगर जोन अंतर्गत लाजपत नगर राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन अर्थला करेहड़ा अन्य क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। सिटी जोन अंतर्गत पटेल नगर बजरिया नवयुग मार्केट नंदग्राम व अन्य क्षेत्रों में एंटी लार्वा में फॉगिंग कराई गई। कवि नगर क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 23 संजय नगर, कवि नगर सी ब्लॉक मार्केट, राजनगर, गोविंदपुरम में फॉगिंग कराई गई। वसुंधरा अंतर्गत सूर्य नगर चंदन नगर वैशाली वसुंधरा बृज विहार व अन्य क्षेत्रों में वृहद स्तर पर अभियान के रूप में फॉगिंग कराई गई। आवासीय क्षेत्र के साथ-साथ मार्केट एरिया तथा औद्योगिक क्षेत्र में भी फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लगातार एंटी लार्वा , फॉगिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। क्षेत्रीय पार्षदों से समन्वय कर फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। समस्त एसएफआई अपनी अपनी टीम के साथ कार्य की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जहां फॉगिंग का कार्य भी चल रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। कहीं भी पानी एकत्र न होने दे तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें अपील की जा रही है।