संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है जमीनी स्तर पर करें कार्य: इन्द्र विक्रम सिंह

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जिले में एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग अभियान में भी विभिन्न विभागों को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में शनिवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के लिए प्रथम अंतर विभागीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार का अभियान की प्रथम अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद में संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित करने के लिए संबंधित 12 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 2023 के माह अक्टूबर में संचालित अभियान में जनपद गाजियाबाद पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा। इस अन्तर्विभागीय बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त पार्टनर विभागों स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मुख्य सचिव द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप समस्त विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें।

जिससे की जनपद को आगामी संक्रामक सीजन में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित अथवा न्यूनतम रखा जाये। यह भी निर्देशित किया कि विगत 03 वर्षों के सूचकांक के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों / गांव इत्यादि में विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष उन क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित किया जाये। नगर निगम, नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि नियत समयावधि में साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग इत्यादि का कार्य सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राओं को फुल ड्रेस में स्कूलों/ विद्यालयों में आने के लिए अभिभावक को अपने माध्यम से संवेदीकरण करते हुए निर्देशित किया जाए। जब भी मौसम परिवर्तन होने पर संचारी रोग होते हैं हमें इसके लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

नए-नए उपायों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलानी होगी। संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए अमल करना। क्योंकि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता हमें सिर्फ सही दिशा में प्रयासरत रहने की जरूरत होती है। बैठक में में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी ब्लॉक स्तर से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर इत्यादि सम्मिलित हुए।