ब्याज पर 40 लाख के वसूले दो करोड़, 1 करोड़ की रहा था मांग, सूदखोर साथी समेत गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोनी के बलराम नगर में रहने वाले कारोबारी ने बीते 30 जून को सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में वांछित चल रहे सूदखोर और उसके साथी को स्वाट टीम और लोनी बॉर्डर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी के आत्महत्या करने के मामले में अग्रवाल सेवा समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले में लोनी बॉर्डर थाने में उनके बेटे की तहरीर पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लोनी के कारोबारी चंचच अग्रवाल ने 30 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि गढ़ी सब्लू गांव निवासी जितेंद्र गुर्जर उर्फ जीते बैंसला से 40 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले दो करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था।

लेकिन इसके बाद भी जीते गुर्जर उन पर 1 करोड़ रुपए ओर निकाल रहा था। आरोपी ने उनका बलराम नगर कॉलोनी स्थित मकान भी अपने नाम करा लिया था। पुलिस ने सुसाइड नोट और कारोबारी चंचल के बेटे शुभम अग्रवाल की शिकायत पर जीते गुर्जर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मृतक की पत्नी प्रीति अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृहसचिव, डीजीपी को भेजे पत्र में कहा कि जीते अपराधी है। वह लोगों को ब्याज पर पैसे देकर उनका उत्पीड़न करता है। प्रीति ने सरकार से अवैध रूप से अर्जित की गई जीते गुर्जर की संपत्ति को जब्त कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण जोन व लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी डॉ. राम सेवक ने टीम के साथ सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर कारोबारी के आत्महत्या को उकसाने के मामले में फरार चल रहे सूदखोर जितेंद्र बैसला उर्फ जीतू पुत्र धनपाल सिंह निवासी गिरी मार्केट लोनी व इसके साथी विजय कुमार उर्फ डालू पुत्र मांगेराम निवासी आर्यनगर नाईपुरा लोनी बॉर्डर को रविवार को क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।