निवाड़ी-परतापुर क्षेत्र में 376 एकड़ भूमि पर बनेगा इंडस्ट्रियल हब: आरएम

गाजियाबाद। उद्यमियों एवं निवेशकों को फैक्ट्री एवं अन्य प्रोजेक्ट के लिए जमीन की उपलब्धता कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने अब भूमि चिन्हित कर ली है। यूपीसीडा ने निवाड़ी क्षेत्र और परतापुर में 376 एकड़ जमीन चिन्हित की है। यह जमीन ग्राम समाज और किसानों की है। यहां पर इंडस्ट्रियल हब विकसित करने के लिए यह जमीन चिन्हित की गई हैं। जमीन को चिन्हित करने के बाद कानपुर स्थित यूपीसीडा के मुख्यालय को इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी ने बताया कि निवाड़ी क्षेत्र और परतापुर में निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए 376 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह जमीन ग्राम समाज और किसानों की है। इस जमीन का पुर्नग्रहण होने के बाद निवेशकों को यहां पर प्लॉट उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

यूपीसीडा के आरएम ने बताया कि कानपुर स्थित मुख्यालय को जमीन चिन्हित करने के बाद प्रस्ताव भेजा गया हैं। मुख्यालय स्तर से इसे शासन को भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि यूपीसीडा के पास ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में 500 एकड़ जमीन उपलब्ध हैं। यहां पर फैक्ट्री व अन्य प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, लखनऊ में फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में गाजियाबाद में प्रोजेक्ट लगाने के लिए निवेशकों की ओर से लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट संबंधी प्रस्ताव दिए है। जमीन की उपलब्धता होने के बाद इनमें से कुछ प्रोजेक्ट के जल्द साकार होने की उम्मीद है।यूपीसीडा की ओर से निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए अब निवाड़ी और परतापुर क्षेत्र में जमीन चिन्हित की गई हैं। इस जमीन का पुर्नग्रहण कराकर इसे निवेशकों को विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिले में निवाड़ी क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हो सकेगा।