असहाय बुजुर्गों के लिए सहारा है सवेरा योजना: डॉ. पीएन अरोड़ा

गाजियाबाद। पुलिस की सवेरा योजना बुजुर्गों के जिंदगी में नया उजाला ला रही है। इसके तहत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद बुजुर्ग किसी भी प्रकार की मदद के लिए संपर्क कर सकता है। संबंधित थाना पुलिस या पीआरवी मौके पर पहुंचकर मदद करती है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सवेरा परियोजना के अंतर्गत अभिनन्दन कार्यक्रम में यशोदा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी के सीएमडी डॉ पीएन अरोड़ा को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण मौजूद रहे। डॉ. पीएन अरोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर आईपीएस अजय मिश्रा को गाजियाबाद जनपद में सवेरा योजना के क्रियान्वयन के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार को एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना ‘सवेरा लाखों बुजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। ‘सवेरा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्टूबर 2019 में किया था।

सवेरा योजना से क्या लाभ है?
डॉ अरोड़ा ने कहा बुढ़ापे में बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए यूपी पुलिस खास योजना लेकर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से चलाई जा रही योजना ‘सवेरा लाखों बुजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। इस योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग 112-यूपी पर कॉल कर के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी मदद की जरुरत होती है तो सम्बंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है।

सवेरा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और बचाव के लिए है और उनकी सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए पुलिस 24 घंटे उनके लिए मौजूद है। योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग 112-यूपी पर कॉल कर के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होती है तो संबंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच कर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है।