मिलिट्री ग्रांउड में बेच रहा था यूपी की शराब, झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखी थी शराब

-आबकारी विभाग की दबिश में अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर उक्त शराब को रात में दुकान बंद होने के बाद या फिर खुलने से पहले झुग्गी-झोपड़ी के पास मिलिट्री ग्राउंड में खड़ा होकर बेचता था। पकड़ा गया तस्कर इतना बड़ा शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए शराब के पव्वे को प्लास्टिक के कट्टे में भर कर उसे कुछ दूर झाडिय़ों में छिपाकर रखता था। जब कोई ग्राहक शराब खरीदने के लिए आता तो उससे रुपये लेकर कुछ दूर रोक कर झाडिय़ों से शराब के पव्वे निकाल कर दे देता था। आबकारी विभाग की टीम ने जब तस्कर को रंगेहाथ पकड़ा तो उस समय भी नजारा कुछ इस तरह ही था। दरअसल आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली मिलट्री ग्रांउड के पास एक युवक अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम ने एक सिपाही को सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर तस्कर के पास सुबह शराब खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही तस्कर रुपये लेेकर झाडिय़ों से शराब निकालने के लिए बढ़ा तो टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि रोजगार न होने के कारण वह शराब तस्करी का धंधा कर रहा था। बाहरी राज्यों की शराब लाना अब मुश्किल हो गया है। जगह-जगह चेकिंग होने के कारण वह क्षेत्र की दुकानों से ही शराब खरीद कर उसे बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश दी जा रही है। शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना विजयनगर अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मिलिट्री ग्राउंड के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे छत्रपाल सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी संजू का मकान मोहल्ला प्रताप विहार सेक्टर-12 को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पव्वे मिस इंडिया देशी मदिरा ब्रांड यूपी मार्का एवं शराब तस्करी से कमाए गए 300 रुपये बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाकर टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगी।

ट्रेन से कर रहे थे अरुणाचल व हरियाणा शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर अरुणाचंल और हरियाणा से शराब तस्करी कर गाजियाबाद और बुलंदशहर में सप्लाई के लिए लेकर आ रहे थे। मगर टीम ने तस्करी से पहले ही रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। तस्कर इतने बड़े शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए टे्रन से शराब तस्करी कर रहे थे।


जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया शनिवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की टीम द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1/2 पर अलीगढ़ लगे साइन बोर्ड से कुछ दूरी पर अरुणाचल की शराब लेकर आए प्रवीन कुमार पुत्र संतराम गुप्ता निवासी पसोंडा टीला मोड एवं नरेश पुत्र बुद्धपाल निवासी अंधीयार जहांगीराबाद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। प्रवीन के कब्जे से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का और नरेश के पास से 200 हॉफ फर्स्ट चाइस हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया उक्त शराब को वह ट्रेन द्वारा अपने गांव व शहर में बेचकर अधिक कमाई करते थे। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।