चुनाव से पहले शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने में जुटा आबकारी विभाग

-चुनाव में शराब की खपत को रोकने के लिए दुकानों का किया औचक निरीक्षण 

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने के लिए आबकारी विभाग चैन की सांस नहीं ले रहा है। शराब तस्करों के ठिकानों पर नियमित रूप से कार्रवाई हो रही है। इसका परिणाम भी सामने आ रहा है। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की यह मुहिम शराब तस्करों की कमर तोड़ने पर आमादा है। संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर व्यापक स्तर पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इससे तस्करों में खलबली मची हुई है। तस्करों को बार-बार अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी दाल नहीं गल पा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शराब के परिवहन, भंडारण, खरीद और बिक्री पर आबकारी विभाग कड़ी नजर रख रहा है और मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब के इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। अवैध शराब के उपयोग को रोकने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई है, जिनके द्वारा जिले भर में शराब की आपूर्ति एवं बिक्री पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। जनपद के प्रत्येक देसी, विदेशी, बियर एवं माडल शॉप में बिकने वाली शराब का दुकानों से आंकड़े लिये जा रहे है साथ ही कौन सा ब्रांड बेचा जा रहा है यह भी दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।

शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुकान में संचित स्टाक उपस्थित शराब की वैधता के प्रमाण के रूप में चस्पा क्यू. आर. कोड का भौतिक परीक्षण किया जा रहा है। यूपी एक्साइज एप से स्कैन करके गहनता से जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का भी परीक्षण किया गया। साथ ही विक्रेताओं को चेतावनी भी दी जा रही है कि नियमानुसार शराब की बिक्री की जाए। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह एवं एसीपी ग्रेटर नोएडा तृतीय सुधीर कुमार की संयुक्त टीम द्वारा अमृतपुरम, गामा एवं जगत फॉर्म स्थित देसी, विदेशी, बियर एवं माडल शॉप का गहन निरीक्षण किया। शॉप्स पर सीसीटीवी, चौहद्दी, स्टॉक का मिलान किया गया एवं समय पूर्व या पश्चात बिक्री पर कड़ी कार्यवाही की निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि दुकान के अंदर या सामने शराब पिलाते मिलने पर संबंधित ठेका निरस्त कर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब ठेकों की चेकिंग की गई।

ठेका संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान शराब ठेकों से संबंधित अभिलेखों, स्टाक व गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें स्टॉक मिलान के बाद बोतलों के लेबल चेक किए गए। साथ ही आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाए, लेकिन शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आचार संहिता के दौरान शराब की अवैध बिक्री, भंडारण एवं आपूर्ति पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाए गए है। सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या भंडारण नहीं होना चाहिए। यदि कोई इस कृत्य में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी।