ड्राई डे पर बेच रहे थे यूपी की शराब महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

-चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बिछाया जाल
-छोटे-बड़े तस्करों पर कसा शिकंजा, 70 का पव्वा 100 में बेच रहे थे तस्कर

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबार करने वाली महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से यूपी मार्का शराब बरामद किया गया। चुनाव सकुशल कराने के लिए आबकारी विभाग जुट गया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी शिद्दत से जुट गई है। जिले में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। वहीं हाईवे किनारे स्थित ढाबों और होटल पर भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जहां अवैध रूप से शराब परोसने की सूचना विभाग को मिलती है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिले में अलग-अलग आबकारी निरीक्षक की कुल 7 टीमें गठित की गई हैं। उम्मीदवार शराब के शौकीनों को मुफ्त में खानपान की व्यवस्था करते हैं, शराब माफियाओं के जरिए पीने का इंतजाम किया जाता है। हालांकि, नगर निकाय चुनाव में शराब की खपत इतनी नहीं होती है, लेकिन फिर भी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए शराब की व्यवस्था करने में जुट जाते है। मगर इन सबके बीच आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव से पहले ही ऐसे शराब माफिया से निपटने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

जिससे बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वाले तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं चुनाव के बीच में छोटे तस्कर भी चांदी काटने की जुगत में जुट चुके है। जो बाहरी शराब तो नहीं बल्कि क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उसे दुकान बंद होने के बाद या फिर दुकान खुलने से पहले बेचकर अपनी दुकान चला रहे है। रविवार को बाबा आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में ड्राई डे था। जिसके चलते जनपद की सभी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद थी। ड्राई डे का फायदा उठाने के लिए महिला समेत तीन तस्करों ने शनिवार रात को ही शराब का स्टॉक कर लिया था। जिसे ड्राई डे के दिन बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में थे। जो पव्वा लाइसेंसी दुकान से 70 रुपये का मिलता है, उसे तस्कर 100 रुपये से लेकर 120 रुपये में बेच रहे थे। मगर तस्करों को ड्राई डे के दिन शराब बेचना इतना भारी पड़ गया कि आज सलाखों के पीछे हवा खाने को मजबूर है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सातों टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग कर रही है। रविवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा थाना इकोटेक थर्ड स्थित कुलेसरा में दबिश के दौरान प्रेम पुत्र जगपाल निवासी नया गांव चांदपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 68 पौवे मिस इन्डिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। वहीं कुलेसरा स्थित हिंडन के किनारे से शराब तस्करी कर रही महिला तस्कर नाजरा पत्नी स्व वाहिद निवासी ग्राम नगर कोट को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 39 पौवे ट्विन टावर देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गयज्ञ। वहीं आमका रोड रेलवे पुल दादरी के नीचे शराब तस्करी कर रहे सूरज पुत्र अनिल शर्मा निवासी दौलत राम कॉलोनी दादरी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 54 पौवे क्रेजी रोमियो, 37 पौवे ट्विन टावर देशी शराब  यूपी मार्का और 44 पौवे मिस इन्डिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक डॉ शिखा ठाकुर की टीम द्वारा थाना 135 स्थित नंगला नंगली चौराहा के पास चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे रमेश राम पुत्र स्व: श्याम को ट्विन टावर देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।

बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम ने एसएसटी टीम के साथ सिरसा टोल पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दिल्ली व हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करने वाले सीधे जेल भेजा जाएगा। बाहरी राज्यों की शराब भले ही सस्ती हो, मगर वह महंगी भी पड़ सकती है। बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर तस्करी में प्रयुक्त वाहन तो सीज होगा ही साथ ही जेल भी भेजा जाएगा। जिसमें कम से कम 6 माह या फिर एक साल की जेल भी हो सकती है।