चुनाव में शराब माफिया की सेटिंग बिगाड़ रही आबकारी विभाग की टीम

-चुनाव आते ही हिंडन खादर में धधकने लगी कच्ची शराब की भट्टी
-65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 700 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हिंडन खादर क्षेत्र में शराब की तस्करी के लिए माफिया भी अपने धंधे को चमकाने में जुट गई है। चुनाव को मात्र 11 दिन शेष है। चुनाव में खादर क्षेत्र स्थित गांवों व जंगलों में शराब की भट्टियां एक बार फिर से धधकनी शुरू हो गई। चुनाव आते ही प्रत्याशियों की डिमांड पर शराब माफिया कच्ची शराब बनाने का काम शुरु कर देते है। जिससे कम खर्च पर प्रत्याशियों को शराब बांटकर उनके वोट का अपने खाते में डाल सकें। चुनावी सीजन में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए इस समय कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते चुनाव में शराब बांटने की मंशा इस बार अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की सात टीमें और विशेष प्रवर्तन मेरठ की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई को बखूबी अंजाम दे रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से प्रत्याशी के साथ शराब माफिया की भी मंशा इस समय अधूरी होती नजर आ रही है। शराब माफिया का नेटवर्क और काम करने का तरीका भी बहुत ही सधा हुआ है। ऐसे में धंधे को रोक पाना आसान नहीं है, लेकिन आबकारी विभाग के लिए इतना मुश्किल भी दिखाई नहीं दे रहा है।

अहम बात ये है कि भूमाफिया में अधिकांश शराब माफिया भी बन गए। शुरू में इन लोगों ने अपनी जरूरत के लिए शराब बनाई। बाद में यह धंधा बन गया। आज हालात ये हैं कि इस क्षेत्र में सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के बाद अगले दिन फिर से माफिया अपनी भट्टी सुलगा लेते है। इनमें हिंडन खादर क्षेत्र सबसे ज्यादा बदनाम है। जब हिंडन का पानी नीचे उतरता है, तब भट्टियां संचालित होती हैं। ऐसे में हिंडन के बीच रेत के टापू बन जाते हैं। इन टापुओं तक भट्टी संचालक तो तैरकर या हवा भरे ट्यूब के जरिए पहुंच जाते हैं, लेकिन पुलिस या आबकारी टीम नहीं पहुंच पाती है। दूसरे, जब भी छापामार कार्रवाई होती है, शराब माफिया तक उसकी खबर पहुंच जाती है, या फिर दूर से ही आबकारी विभाग की टीम को देख कर फरार हो जाते है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्टी को समय रहते ध्वस्त कर दिया। आबकारी विभाग की टीम ने जंगलों के बीच छिपाकर रखी अवैध कच्ची शराब से भरे ड्रमों को बाहर निकाल कर जब्त कर लिया और लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश शासन ,आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना लोनी अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती एवं थाना टीला मोड़ के अंतर्गत सिरौरा, जावली, भनेडा आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र के जंगलों में छिपाकर रखी गई 65 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया। साथ ही बरामद 700 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। उन्होंने बताया शराब माफिया ने कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन किनारे जंगल में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखा हुआ था। जिसे टीम ने जमीन से खोदकर बाहर निकाला। चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक एवं मुखबिर तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका रहती है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।