यूपी की मिस इंडिया को शराब का ठेका बंद होने के बाद दोगुने दामों में करता था तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। सावन कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टीमें अपने क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध ढाबों, संदिग्ध स्थलों, कच्ची शराब के अवैध आसवन व तस्करी में संलिप्त माफिया के संबंधित स्थलों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना लाइेंसस के शराब का सेवन कराने वाले बार, रेस्टारेंट का भी औचक निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी दुकान से शराब खरीदकर, उक्त शराब को क्षेत्र में संचलित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में तस्करी करता था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा, हिम्मत सिंह एवं मनोज कुमार शर्मा की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। शुक्रवार देर शाम को आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मालीवाड़ा चौक के पास से शराब तस्कर कर रहे जितेंद्र पुत्र सत्यपाल, निवासी सूर्य नगर लाइनपार जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 45 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड (यूपी मार्का) की देशी शराब बरामद किया गया। जिसके खिलाफ सिहानीगेट थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर बरामद शराब का लाइसेंसी दुकान से पहले ही खरीद लेता था और फिर उसी शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में तस्करी करता था। उन्होंने बताया टीम द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई और फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। साथ ही शराब की दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेजिंग कराई गई। जिसमें किसी प्रकार की कोई भी अनियिमितता नही पाई गई।