पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ करते थे ठगी

-अंतर्राज्जीय गैंग की शातिर महिला समेत पांच ठग गिरफ्तार, ठगी के लाखों रुपए बरामद

गाजियाबाद। लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग की शातिर महिला ठग समेत पांच ठगों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो लाख 35 हजार रुपये, नकली नोटों की गड्डी (जिसमें उपर व नीचे असली पांच सौ के नोट व बीच मे सफेद कागज), 3 नकली आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त वाहन, 11 मोबाइल फोन, 3 जोड़ी फर्जी नम्बर प्लेट, 2 सिम (नेपाल नम्बर) का बरामद किया गया।


नंदग्राम थाने में ठगी की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को थाना नंदग्राम में सेवा नगर निवासी संतेन्द्र त्यागी ने ठगी की शिकायत दी थी कि उनके साथ कुछ लोगों ने 4 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठित की गई। नंदग्राम थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह की टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना महिला समेत लोकेश उर्फ अनिकेत पुत्र प्रभुदयाल निवासी कृष्णा अपोरियम राजनगर एक्सटेंशन, सचिन पुत्र ताराचन्द निवासी करहल रोड पुलिस चौकी के सामने जिला मैनपुरी, देवराज बंसल उर्फ वेदप्रकाश बंसल पुत्र स्व. प्रेम सिहं बंसल निवासी त्रिवेणी विहार सेवला कलां देहरादून मूल पता ग्राम गढ़ी सबलू लोनी, गौरव उर्फ राहुल उर्फ अनुराग पुत्र गजेन्द्र सिहं निवासी फ्लैट नं 302 उत्सव टेन्ट हाउस के ऊपर न्यू अशोक नगर दिल्ली को मेरठ रोड़ से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी लोगों को रुपए डबल करने का लालच देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी पैसे डबल करने का लालच देकर नकली नोटो की गड्डी (जिसमें ऊपर नीचे 500 के असली नोट होते है और बीच में कागज लगा होता हैं) देकर उन्हें ठगते थे। बरामद हुए फोन का प्रयोग लोगो के साथ ठगी करने में इस्तेमाल करते थे। लोकेश उर्फ अनिकेत उर्फ सुनील उर्फ लव किशोर गिरोह का मुखिया है। बरामद कार भी इसी के नाम है। गिरोह का सदस्य गरैरव सिहं उर्फ राहुल ठगी के लिए लोगों को अपने झांसे में लेता था और फिर उन्हें गिरोह के सदस्यों के पास लेकर जाता था। उसके बाद नकली नोटों की गड्डी को असली से बदलने का काम साथी देवराज बंसल उर्फ वेदप्रकाश करता थे। सिम की व्यवस्था साथी सचिन करता था। लोगों को शक न हो इसके लिए वह अपने साथ महिला को भी रखते थे। सचिन, लोकेश उर्फ अनिकेत के खिलाफ धोखाधड़ी के गाजियाबाद व झांसी में 1-1 मुकदमें दर्ज है।