ऑटो में सवारियों को बैठाकर चाकू की नोक पर करते थे लूटपाट

गाजियाबाद। एनीसीआर में यात्रियों से लूटपाट करने वाले ऑटो गिरोह के दो शातिर लुटेरों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि लूट के दौरान पहले ही ऑटो में सवारी बनकर बैठकर जाता था और दुसरा साथी ऑटो चलाता था। जैसे ही कोई रात में सवारी ऑटो में बैठती तो चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते।

सोमवार को अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसीपी अंशु जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाकर लूट की वारदात की को अंजाम देने वाला गिरोह सजवान नगर कट के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय नगर थाना प्रभारी अनिता चौहान की टीम ने मौके पर पहुंचकर जीशान पुत्र मुस्लिम अंसारी निवासी खोड़ा कॉलोनी, मोहन पुत्र भंवर सिंह निवासी नवादा सेक्टर-62 को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से लूट का मोबाइल व दो चाकू एवं हजारों की नगदी बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना वसीम है, जो कि इस गैंग को चलाता है। पकड़े गए आरोपी पहले ऑटो रिक्शा में बैठे होते है। जब कोई सवारी ऑटो में बैंठती तो चाकू दिखाकर उनका सामान लूट लेते थे। सोमवार सुबह भी आरोपी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, मगर गिरोह का सरगना ऑटो लेकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं।