गौतमबुद्ध नगर की सोसायटियों में ऑन डिमांड करता था हरियाणा की महंगी शराब सप्लाई, रईसजादा गिरफ्तार

-फोन पर ऑर्डर लेकर लग्जरी कार से देता था होम डिलीवरी शराब की सुविधा

गौतमबुद्ध नगर। लोभ-लालच एक ऐसा अपराध बन गया है कि वह अपराध के दलदल में धंस गया है। जितना कमाता नहीं, उससे कहीं ज्यादा थाना, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में गंवा देता है। कईयों की नई-नई गाडिय़ां भी सड़ रही है। जुर्म की दुनिया से नाता जोडऩे वाले यह नए पौध रोज उग रहे हैं और रोज मुरझा भी रहे हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो महंगे शौक के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते है। पहले खून-पसीना बहा ईमानदारी की कमाई को बेहतर समझने वाले आज के युवा अब रातों-रात अमीर होने की चाह में पूरे परिवार को तबाह और बर्बाद कर रहे हैं। यह कोई पहला वाक्य नहीं, जब आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है। ऐसे कई युवाओं को शराब तस्करी के धंधे में कदम रखते ही सलाखों के पीछे भेजा है। आबकारी विभाग की टीम एक बार फिर ऐसे ही एक युवा तस्कर को भेजा है, जो ऑन डिमांड हरियाणा की लाइसेंसी दुकान से गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली में शराब सप्लाई करता था। जो अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाप की कमाई से ली हुंडई आई 20 में शराब तस्करी करता था।

हरियाणा से महंगे ब्रांड की सस्ती शराब लाकर गौतमबुद्ध नगर की सोसाइटियों में होने वाली शराब पार्टी में ऑन डिमांड शराब सप्लाई करता था। जिसकी एवज में एक सप्लाई में कम से कम 20 से 30 हजार रुपए की कमाई कर लेता था। पुलिस को शक न हो इसके लिए हुंडई आई 20 कार से शराब तस्करी करता था। लेकिन इस बार आबकारी विभाग ने रईसजादे का खेला ही बिगाड़ दिया। जिसके कब्जे से टीम ने महंगे ब्रांड की शराब और बीयर बरामद किया है। इसके साथ ही पकड़ा गया तस्कर सोमवार को भी किसी सोसायटी में हरियाणा से तस्करी कर शराब लेकर आया था। गौरतलब हो कि आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र सोसायटी में होने वाली शराब पार्टी पर भी अपनी नजर बनाए है। जिससे बिना लाइसेंस के होने वाली शराब पार्टी को रोकने के साथ-साथ बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सकें। जिसके लिए कुछ लोगों का आरोपी ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ था।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए भी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति हरियाणा की लाइसेंसी शराब की दुकान से गौतमबुद्ध नगर की पॉश कॉलोनी और सोसायटी में ऑन डिमांड शराब सप्लाई करता है, जो कि हरियाणा की शराब लेकर गेझा चौकी की तरफ हुंडई आई 20 कार से आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर, अभिनव शाही की टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए गाड़ी को चेकिंग के लिए टीम ने रुकने का इशारा किया। टीम को देख पहले कार चालक भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर कार सवार युवक को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का की विभिन्न ब्रांडों की 40 पिंट बियर एवं ब्लैक लेबल, रेड लेबल, मैजिक मोमेंट लेमन, ब्लेंडर प्राइड समेत अन्य ब्रांड की व्हिस्की की कुल 20 बोतलें और एक पेटी में 24 केन कार्ल्सबर्ग एलीफेंट स्ट्रांग ब्रांड बीयर बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर की पहचान अनुराग भाटिया पुत्र कवल नयन भाटिया निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पूछताछ में पता चला तस्कर अनुराग भाटिया जी टाउन लिकर शॉप सेक्टर 21 फरीदाबाद से अपने साथी सचिन के साथ मिलकर हरियाणा की सस्ती शराब गौतमबुद्ध नगर की सोसायटी, फ्लैटों में ऑन डिमांड शराब सप्लाई करता था। फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद जी टाउन लिकर शॉप सेक्टर 21 फरीदाबाद शराब गाड़ी में भरकर बताए गए स्थान पर पहुंचा देते थे। शराब तस्करी में एक बार में कम से कम 20 से 30 हजार रुपए बचा लेते थे। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हुंडई आई 20 कार को भी सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिली है, जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी में शामिल आरोपी के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इसके अलावा आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने भी अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा की सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों बेचता था। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना बादलपुर स्थित दुरयाई गिरधरपुर लिंक मार्ग के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे बाइक सवार अंकित पुत्र अनिल निवासी पंचशील शिव मंदिर निकट बिसरख को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर 114 पौवे इम्पीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन व्हिस्की विदेशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिसरख में तस्करी के लिए लेकर आया था। जो कि क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था।