प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में पिलाई गई विटामिन ए आंखों की रोशनी की दवाई

गाजियाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में बुधवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया। 9 माह से 5 साल तक के बच्चे को विटामिन ए आंखों की रोशनी की दवा पिलाई गई। बच्चों के परिजनों को आयोडीन युक्त नमक को बढ़ावा देने के साथ, विटामिन ए युक्त साग सब्जियां खाने की सलाह दी गई। बच्चों को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध इसके अलावा ऊपर से कुछ भी नहीं।

बच्चों का वजन तथा लम्बाई/ऊंचाई लेकर उनका ग्रोथ चार्ट बनाकर उनके पोषण का स्तर निकालने के बारे में भी बताया गया। नितर्वमान पार्षद ने कहा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य स्तनपान, बच्चों के पूरक आहार को बढ़ावा देने, कुपोषण से बचाव करना और आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना है। इस दौरान प्रबंधक डॉ रितु वर्मा, समाजसेवी श्यामवीर भदोरिया, रश्मि आदि उपस्थित रहे।