लग्जरी कार में हरियाणा से शराब लेकर अलीगढ़ में कर रहा था सप्लाई, आबकारी विभाग ने दबोचा

-चार्ज संभालते ही एक्शन में जिला आबकारी अधिकारी, बार व रेस्टोरेंट का किया निरीक्षण
-शराब तस्करों पर चला चाबूक, हरियाणा शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, कार सीज
-अवैध शराब के कारोबार को रोकना पहली प्राथमिकता: सुबोध श्रीवास्तव

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ रोक लगाने के लिए नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने चार्ज संभालते ही शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कुछ दिन पूर्व ही सुबोध श्रीवास्तव ने गौतमबुद्ध नगर जिले में जिला आबकारी अधिकारी का चार्ज संभाला है। चार्ज संभालते ही सबसे पहले आबकारी निरीक्षकों के साथ मंत्रणा की और फिर शराब तस्करों के खिलाफ रणनीति तैयार की। साथ ही शराब की दुकानों एवं बार, रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अनुज्ञापियों को चेतावनी दी कि नियमानुसार शराब की बिक्री की जाए और बार एवं रेस्टोरेंट संचालकों को चेताया कि बिना लाइसेंस के शराब बिक्री होने और बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी ने आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए। जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा शराब तस्करी की शिकायत मिलेगी, संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई तय है। अवैध शराब के कारोबार को रोकना पहली प्राथमिकता होगी। जहां भी अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है वहां बिना देरी के कार्रवाई करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार भ्रमण कर अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करें। जो लाइसेंसी दुकानें हैं वहां शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही शराब बिक्री हो और रेट लिस्ट जरूर चस्पा कराई जाए। जिला आबकारी अधिकारी ने खुद अवैध शराब के खिलाफ बार, रेस्टोरेंट पर आबकारी निरीक्षकों के साथ निरीक्षण किया। आबकारी अधिकारी के निरीक्षण से संचालकों में हड़कंप मच गया।

जिला आबकारी अधिकारी की सख्ती के बाद आबकारी निरीक्षकों शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश एवं छापेमारी की कारवाई की। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम और तेज हो गई है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गौतमबुद्ध नगर में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही चल रही है। ऐसे में विभाग को सफलता मिल रही है।

जनपद गौतमबुद्ध नगर हमेशा शराब तस्करों की पसंदीदा जगह रही है। क्योंकि दिल्ली से सटा हुआ भी है। यही कारण है कि आबकारी विभाग को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। जिले में अवैध तरीके से शराब का निर्माण होने के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की गाजियाबाद के अलावा बाहरी राज्यों में भी खासी डिमांड रहती है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 आशीष पाण्डेय, क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह एवं थाना जारचा की संयुक्त टीम ने शनिवार रात को रोड चेकिंग के दौरान चोना गांव एनटीपीसी मोड़ पर फोर्ड फिएस्टा कार में हरियाणा से शराब तस्करी कर रहे हितेश पुत्र प्रदीप निवासी मयूर विहार ,सोनीपत हरियाणा और संदीप पुत्र सुभाष निवासी मुंडलाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर कार में छिपाकर रखी गई 15 पेटी कुल 720 पव्वे (180 एमएल) 2020 मेट्रो लिकर (फॉर सेल इन हरियाणा) ब्रांड बरामद किया गया। शनिवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा से शराब लेकर कार में दो युवक जारचा के रास्ते अलीगढ़ में सप्लाई के लिए लेकर आ रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षकों की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बरामद शराब की कीमत करीब 80 हजार रुपए है। तस्कर पुलिस से बचने के लिए लग्जरी कार में शराब तस्करी कर रहे थे। जिसे सीज कर लिया गया है। जिनके खिलाफ थाना जारचा में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं थाना बादलपुर पुलिस के साथ आबकारी निरीक्षकों ने क्षेत्र में अवैध रुप से हरियाणा शराब की तस्करी कर रहे तस्कर कमल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नसरत पूरा गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 52 पौवे असली संतरा अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा की शराब बादलपुर क्षेत्र में ऑन डिमांड सप्लाई करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।