आईटीएस मोहन नगर में भव्य विदाई समारोह एडियू का आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में शनिवार को चाणक्य ऑडिटोरियम में एमबीए बैच 2021-23 के भव्य विदाई समारोह एडियू का आयोजन किया गया। वर्तमान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बड़े ही आकर्षक एवं उल्लासपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ. वीएन बाजपेयी व आईटीएसद एजुकेशन गु्रप के निदेशक पीआर सुरिंदर सूद के द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों अपनी शुभकामनाएं दी और साथ ही इस वैश्विक युग में उन्हें निरंतर प्रगति के पथ पर चलने और नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक ने उपस्थित सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों के बीच आपसी सम्बन्ध काफी मधुर और मजबूत बनते है। साथ ही भावनात्मक तौर पर काफी लम्बे समय तक वे एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

छात्रों के बीच भविष्य में परस्पर सहयोग एवं विश्वास की भावना बनी रहती है। आईटीएस द एजुकेशन गु्रप के निदेशक पीआर सुरिंदर सूद ने कहा कि छात्रों को सदैव स्वयं को संस्थान के अच्छे राजदूत के रूप में देखना चाहिए और अपने मातृ-संस्था के साथ संबंधों को जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. शिखा अग्रवाल ने पासिंग आउट बैच को अध्ययन, संकाय, जूनियर छात्रो के साथ उनके संबंधों के प्रति असाधारण उत्साह के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा गीत, संगीत एवं नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अंत में उनकी प्रतिभा के आधार पर  शुभम को मि. पॉपुलर एवं सौम्या प्रकाश को मिस पॉपुलर के खिताब से नवाजा गया और साथ ही जतिन चावला को मि फेयरवेल और कशिश सिंघल को मिस फेयरवेल की से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विभाग द्वारा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।