सेमीफाइनल जीता, फाइनल भी जीतेंगे : शाह

असम में केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा आयोजित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पहुंचे हैं।गृह मंत्री शाह ने रविवार को असम के कोकराझार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने असम में सेमीफाइनल जीता है। अब फाइनल जीतना है। उन्होंने कहा कि पूर्वोतर के विकास का विजन पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असम मे सेमीफाइनल जीतने के बाद अब फाइनल जीतने की तैयारी है। सनद रहे कि असम में कुछ दिन पहले बोडोलैंड टैरिटोरियल काउंसिल चुनाव कराए गए थे। इस चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। गृहमंत्री शाह ने बोडोलैंड टैरिटोरियल काउंसिल चुनाव को सेमीफाइनल करार दिया। साथ आगामी विधान सभा चुनाव को फाइनल मैच कहा है। उन्होंने कहा कि आज से ठीक सालभर पहले देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता कराया गया। बोडो शांति समझौते के साथ प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि उत्तर पूर्व में जहां-जहां अशांति है, वहां बातचीत कर शांति का मार्ग प्रशस्त कीजिए। उन्होंने कहा कि कई वर्षों पुरानी समस्या ने 5000 से ज्यादा नागरिकों की जान ली। आज यह समस्या शांत हो गई है। अब बोडो क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस अपने कार्यकाल में शांति व विकास नहीं ला सकी, वह आज हमें सलाह दे रहे हैं। इसने वर्षों तक असम रक्त-रंजित रहा, बोडो क्षेत्र रक्त-रंजित रहा, क्या किया आपने। जो भी किया भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्थन करने वाले सभी शरणार्थियों को 4 लाख रुपये की जो आर्थिक सहायता देनी थी, उसकी भी आज चेक के जरिए आपके सामने देने की शुरुआत भाजपा सरकार ने की है। कोकराझार में जनसभा को संबोधित करने से पहले गृह मंत्री शाह ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल की बैठक में भाग लिया। बता दें कि असम में विधान सभा होने हैं। इस चुनाव की तैयारी भाजपा ने भी तेज कर दी है।