आकाशवाणी भवन में आग, कोई हताहत नहीं

दमकल विभाग के 8 वाहनों ने स्थिति को संभाला

नई दिल्ली। दिल्ली में संसद मार्ग पर आकाशवाणी भवन में रविवार को तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के 8 वाहन आनन-फानन में मौके पर भेजे गए। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक प्रात: करीब पांच बजकर 57 मिनट पर आकाशवाणी भवन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर दमकल के 8 वाहनों को भेजा गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर आग कमरा नंबर-101 से आग शुरू हुई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मचारियों ने तेजी से आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त कर ली। इस दरम्यान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 2 दिन पहले इंजीनियर्स भवन में भी आग लग गई थी। इंजीनियर्स भवन में दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। इस दौरान कुछ कर्मचारी इमारत की छत पर फंस गए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में भी भीषण आग लगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट की उस इमारत में आग लगी थी, जहां बीसीजी टीका बनाने का काम होता है। इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट में कोविशील्ड वैक्सीन बनाने का काम भी चल रहा है। गनीमत है कि आगजनी से कोविशील्ड वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। सर्दी के मौसम में भी आगजनी की घटनाएं निरंतर प्रकाश में आ रही हैं।