125 लोगों को मिला आयुष्मान योजना का लाभ, 5 लाख का निशुल्क बीमा

गाजियाबाद। वार्ड 72 के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में सोमवार को सेक्टर 1 कामना मंदिर में आयुष्मान कार्ड का कैंप का आयोजन किया गिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के तहत 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस देशवासियों को दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिन लोगों के नाम लिस्ट में थे उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं। ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सकें। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा द्वारा यह कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान 125 लोगों ने इसका लाभ उठाया।

निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी किसी भी अस्पताल से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करा सकता है और उसे एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, हर कोई इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। सरकार द्वारा योजना का लाभ देश के गरीब तबके के लोगों को दिया जाता है। जिसके माध्यम से लाभार्थी अस्पताल में जाकर पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है।

इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ मिले, इसी उद्देश्य के साथ लोगों का आयुष्मान कार्ड योजना में आवेदन कराया गया था। जहां आज 125 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। इस मौके पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार, आत्माराम त्रिपाठी, विमला भट्ट, पवित्रा, मोहित, सर्वेश यादव, अंशु, रश्मि, राज चौधरी, गुड्डी, पूजा नेगी, मनीषा, अन्नू, रीना, रेनू नेगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।