चुनावी मैदान में महापौर-चेयरमैन, पार्षद, सभासद के 1988 प्रत्याशी, आज होगा पर्चा वापस पर फैसला

21 प्रत्याशियों के हो चुके पर्चा निरस्त, उम्मीदवारों को कल होंगे चिन्ह आवंटन  

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के नामांंकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज गुरूवार को नाम वापिसी होगी। नगर निगम महापौर व 100 वार्डों के पार्षद पद से लेकर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासदों को मिलाकर कुल 1988 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें से आज कौन-कौन प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस लेगा। इस पर निर्णय होगा। जिला प्रशासन की ओर से नामांकन कक्ष में तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की संख्या भी आज तय हो जाएगी। वहीं,शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद मंगलवार को इनके नामांकन पत्र निरस्त किए गए थे।जिले में  नगर निगम समेत 9 निकायों के महापौर,चेयरमैन,पार्षद व सभासद के फिलहाल 1988 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित हो जाएगी। 28 अपै्रल शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

नामांकन पत्र वापस के बाद होगी प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित
नगर निकाय चुनाव में ताल ठोंकने वाले प्रत्याशियों के लिए आज नामांकन पत्र वापस लेने का दिन है। जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेगा। उसके बाद ही प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित हो सकेगी।एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर महापौर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत,सपा-रालोद प्रत्याशी पूनम यादव,बसपा प्रत्याशी निसारा खान आप प्रत्याशी जानकी बिष्ट,एआईएमआईएम प्रत्याशी शहनाज मलिक,जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी पिंकी प्रजापति,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी सविता यादव,सुभाष जनवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया गुप्ता,निर्दलीय नीरज प्रकाश,निर्दलीय चौधरी बबीता डागर,नीतू सिंह शामिल हैं। इनमें से कौन प्रत्याशी अपना पर्चा वापस लेगा। यह आज निर्णय होगा। वहीं,नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 739 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत में प्रत्याशी

जिले की चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत में चेयरमैन पद व सभासद के प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए थे। जांच में मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस के उम्मीदवार अमित और डासना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की एक प्रत्याशी समेत 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र कमियां मिलने पर खारिज किए गए थे। चार नगर पालिका परिषद में चेयरमैन पद के उम्मीदवार 40 है। जबकि चार नगर पंचायत में चेयरमैन पद के उम्मीदवार  69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत में सभासद पद के 1128 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।आज गुरूवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापिसी होने के बाद शुक्रवार 28 अपै्रल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद जिले में आगामी 11 मई को मतदान होगा। जबकि 13 मई को मतगणना होगी।