प्रिंट से अधिक रेट वसूली पड़ेगी भारी, बीयर पर 10 रुपए अधिक लेना सेल्समैन को पड़ा भारी

-आबकारी विभाग की गोपनीय टेस्ट परचेजिंग में सेल्समैन की खुली पोल, गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगरीय चुनाव का बिगुल बजते ही जनपद में अवैध शराब तस्करी, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम जोर-शोर पर चल रही है। शराब तस्करों के साथ-साथ शराब विक्रेताओं को तंग कर रहे ब्लैकमेलरों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। उधर, आबकारी विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को नियमानुसार कारोबार करने की नसीहत भी दी है। ओवररेटिंग की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही गई है। अनुज्ञापियों को भी समय-समय पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की अवैध शराब की जिले में बिक्री रोकने को आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क है। शराब तस्करों से निपटने के लिए दिल्ली-यूपी बार्डर पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इस बीच कुछ शराब विक्रेताओं को तथाकथित पत्रकारों द्वारा ब्लैकमेल करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में विभाग ने ब्लैकमेलरों को सबक सिखाने के लिए भी कदम उठाए हैं, साथ ही नियमानुसार शराब बिक्री न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई को भी आबकारी विभाग अंजाम दे रहा है।

दरअसल कुछ युवक खुद को पत्रकार बताकर शाम के समय किसी भी शराब की दुकान पर पहुंच कर गलत तरीके से वीडियो तैयार कर अवैध उगाही का प्रयास करते हैं। जिसके बाद आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए लाइसेंसी शराब की दुकानों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते है। जिसके लिए विभाग ने नई रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेरों के साथ-साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में टेस्ट परचेजिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। जो कि बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अधिक वसूली कर रहा था। साथ ही आबकारी विभाग ने सेल्समैन को जेल भेजन की कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओं को नोटिस जारी किया है।

आबकारी विभाग की सख्ती के चलते अवैध शराब की बिक्री करने वाले एवं ओवर रेटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर स्थित सम्राट चौक माता कॉलोनी बीयर की दुकान पर बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अधिक की वसूली की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम को गोपनीय टेस्ट परचेजिंग कराने के निर्देश दिए गये। आबकारी विभाग की टीम द्वारा गोपनीय टेस्ट परचेजिंग के दौरान ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई। ओवर रेटिंग कर रहे सेल्समैन पिंटू जायसवाल पुत्र राजेद्र जायसवाल निवासी ग्राम बलिया बरेली को गिरफ्तार करते हुए लाइसेंसी दुकान पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही लाइसेंसी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शीरा अल्कोहल एवं मदिरा के परिवहन की पूरी निगरानी के लिए जनपद में केवल जीपीएस लगे वाहनों का ही प्रयोग किया जा रहा है। शराब की डिस्टलरीज, थोक परमीशन एवं फुटकर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान किया गया है। डिस्टलरी में संभावित चोरी की रोकथाम के लिए शीरा एवं अल्कोहल को ले जाने वाले वाहनों में डिजी लॉक का उपयोग करके डिजिटल रूप से लॉक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को मानक मंदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डिस्टलरीज और फील्ड अधिकारियों को डिजिटल अल्कोहलोमीटर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबों एवं दिल्ली बॉडर चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। साथ ही लगातार दुकानों पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। दुकान संचालकों को कीमत से अधिक रेट न लिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि ओवर रेट के मामले पकड़े गए तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।