शराब के विवाद में दोस्त की हत्या करने पर 2 युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद। शराब के चक्कर में 2 युवकों ने दोस्त की हत्या कर दी। दोस्त की गला दबाकर हत्या कर शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल दिया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दबाव बनाकर शराब मंगाने और पैसे न देने से परेशान होकर दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। कविनगर थानांतर्गत नासिरपुर फाटक के पास गत 14 जुलाई को ट्रैक्टर चालक का शव बरामद किया गया था। ट्रॉली के भीतर शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।

पुलिस ने शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस क्षेत्राधिकारी कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि पिंटू यादव (28) निवासी शाहजहांपुर पेशे से ट्रैक्टर चालक था। पिंटू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। ट्रैक्टर मालिक पिंटू की पहचान कर पुलिस को सूचना दी थी। घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे न लगे होने की वजह से पुलिस को कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया था। हालांकि छानबीन के दौरान पता चला था कि 13 जुलाई को पिंटू ने घटनास्थल के पास 2 युवकों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया था।

कुछ क्लू मिलने पर पुलिस ने श्याम भैया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। श्याम से पूछताछ के बाद वारदात का खुलासा हो गया। श्याम ने प्रेम किशोर निवासी डिबाई बुलंदशहर के मिलकर पिंटू की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिटू दबंग किस्म का था। वह अक्सर रौब गालिब कर शराब मंगा लेता था, मगर पैसे नहीं देता था। पैसे मांगने मारपीट भी करता था। ऐसे में तंग आकर आरोपियों ने पिंटू को रास्ते से हटाने की साजिश रची।