कांवड़ियों के लिए मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत

गाजियाबाद। कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा के लिए नगर निगम ने अहम पहल की है। इसके लिए मोबाइल एंबुलेंस का संचालन शुरू किया गया है। साईं उपवन में आयोजित कांवड़ शिविर से शनिवार को मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से मोबाइल एंबुलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर आशा शर्मा ने कहा कि जरूरत के समय कांवड़ियों को तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी।

एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई है। श्रीराम मंदिर समिति शालीमार गार्डन की तरफ से यह एंबुलेंस नगर निगम को उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि शहर में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर नगर निगम ने आवश्यक इंतजाम किए हैं। कांवड़ियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। इसी क्रम में मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत की गई है।

मोबाइल एंबुलेंस में दवाई व ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के बाद एंबुलेंस का इस्तेमाल जनहित में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त अरूण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, पार्षद सरदार सिंह भाटी, आनंद गुप्ता, तुषार गुप्ता, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, डॉ. राहुल, डॉ. नितिन ठाकुर, डॉ. सत्यम तोमर आदि मौजूद रहे।