राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेहरु वर्ल्ड स्कूल के 3 छात्रों ने मारी बाजी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एनटीएसई स्टेज-2 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में नेहरु वर्ल्ड स्कूल के 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

जिनमें रितेश कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार प्रसाद, विकास यादव पुत्र योगेंद्र यादव व कुशाग्र शर्मा पुत्र दीपक कुमार शर्मा शामिल हैं। 3 छात्रों के चयन से विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में नेहरु वर्ल्ड स्कूल के 5 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष कराया जाता है, जिसमें पूरे देश से 1000 छात्रों को चुना जाता है तथा उनकी शिक्षा पूरी होने तक मासिक छात्रवृति प्रदान की जाती है।
नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद का विद्यालय प्रबंधन, निदेशक अरुणाभ सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एक बहतरीन पहल है। इसके जरिए विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने में मदद मिलती है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्र पहले भी अपनी काबिलियत को साबित करते रहे है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाती है। बच्चों को योग्य एवं शिक्षित बनाने के लिए शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते आ रहे है। इस दौरान हेड टीचर सुजैन होम्स व अध्यापक वर्ग ने छात्रों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं।