40 बेड का एल-2 श्रेणी का कोविड अस्पताल तैयार

गाजियाबाद। डॉ. आर.एस. गर्ग इंडो जर्मन चिकित्सालय में कोविड सेंटर की तैयारी जोरों पर चल रही है। वहां पर लगभग 40 बेड का एल-2 श्रेणी का कोविड अस्पताल तैयार कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अस्मिता लाल ने गुरूवार को वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम (सदर) डीपी सिंह को कम से कम समय में इस कोविड अस्पताल को तैयार करा लेने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र डासना में 22 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। वहां भी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता का निर्देश दिए गए हैं कि पोर्ट्ल पर जो भ्ी पॉजिटिव केस दर्ज हो रहे हैं, उन सभी मरीजों को 24 घंटे के भीतर दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाए। इसकी रैंडम क्रॉस चेकिंग भी करें। डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन 5 हजार दवा किट का वितरण होने से गंभीर श्रेणी के कोविड मरीजों की संख्या में कमी आई है। कंट्रोल रूम में स्ट्रेस कॉल्स की संख्या कम हुई है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड्स की उपलब्धता बढ़ी है।