564 लोगों को निगम से मिल चुका एनओसी, आज भी खुलेंगे ऑफिस

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर निगम नो ड्यूज सर्टिफिकेट के तहत अब तक 564 एनओसी जारी की जा चुकी हैं। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने बताया कि आज रविवार को भी सभी पांचों जोनल ऑफिस खुले रहेंगे। जोनल ऑफिस में पार्षद पद के चुनाव के लिए नगर निगम द्वारा लगातार एनओसी जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। इसकी क्रम में 100 वार्ड के लिए अब तक 564 एनओसी जारी की जा चुकी हैं। अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ प्रभारी चुनाव अरुण कुमार यादव ने बताया कि रविवार को जोनल कार्यालय खुले रहेंगे। जोनल कार्यालय में हाउस टैक्स भी जमा किया जाएगा। वहीं,नो ड्यूज के सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने स्वयं उपस्थित होकर एनओसी जारी करने की कार्रवाई कराई। वहीं,इनके निर्देश पर नो ड्यूज सर्टिफिकेट की कार्रवाई जारी है।

नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्रवाई कर नो ड्यूज सर्टिफिकेट दे रहे हैं। नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों को आज रविवार के दिन भी जोनल कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं,ताकि किसी प्रकार की परेशानी आवेदकों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कई निवर्तमान पार्षदों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त किए गए। जिन विभागों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिलने हैं उनको एक ही स्थान पर और कम समय लगाते हुए कार्य करने के लिए कहा गया।