संभव जनसुनवाई में प्राप्त हुई 8 शिकायतें, पुरानी शिकायतों की प्रस्तुत की निस्तारण आख्या

गाजियाबाद। संभव जनसुनवाई के अंतर्गत मंगलवार को 8 शिकायतें प्राप्त हुई। साथ ही नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार पुरानी प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही आख्या प्रस्तुत की गई। प्राप्त कराई गई कार्यवाही आख्या से शिकायत कर्ताओं को भी अवगत कराया गया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ट्रेनिंग के लिए दिल्ली में हैं जिसके चलते वह संभव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इसलिए संभव कार्यक्रम का आयोजन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

जिसमें शिकायतों के समाधान होने पर नगर निगम का धन्यवाद जताया गया। नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को संभव पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को होने वाले संभव जनसुनवाई के अलावा संभव पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त होती हैं। जिनके तत्काल निस्तारण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। संभव जनसुनवाई के अंतर्गत निर्माण विभाग से एक शिकायत, अतिक्रमण संबंधित एक शिकायत, स्वास्थ्य विभाग संबंधित तीन शिकायत, उद्यान संबंधित एक शिकायत, टैक्स विभाग संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई।