भागवत कथा में पार्षद ने महिलाओं को वितरित की पूजा की साड़ी

-सनातन धर्म विश्व का सबसे उदार धर्म: मनोज गोयल
-भागवत कथा शुभारंभ कलश यात्रा में अपने समर्थकों सहित लिया भाग

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 अंतर्गत वैशाली सेक्टर-1 के मंदिर में मंगलवार को भागवत कथा का आयोजन स्थानीय समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में रहने का सौभाग्य क्षेत्रीय निगम पार्षद मनोज गोयल को प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और नगर परिभ्रमण किया।

कलश यात्रा में आई महिलाओं को समिति द्वारा पार्षद श्री गोयल के करकमलों द्वारा साडिय़ां बांटी गई। निगम पार्षद ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे उदार धर्म है। इसके अनुकरण से ही वैश्विक शांति व समृद्धि सम्भव है। उन्होंने आह्वान किया कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं, वह कीजिये। लेकिन प्रतिदिन 1 घण्टा या फिर सप्ताह में एक दिन सनातन धर्म के उत्थान में अपना योगदान अवश्य दीजिये, तन-मन-धन से।

उन्होंने कहा कि जब आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। यह दृढ़ विश्वास रखिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा ने धर्म की रक्षा करते हुए पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत का जो मान बढ़ाया है, देशवासी उसके लिए सदैव ऋणी रहेंगे।