निधावली शमशान में मानक विपरीत घटिया निर्माण पर गिरी गाज

प्रधान, सचिव, ठेकेदार व अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
मृत इंसानों के मोक्ष धाम ले जा कर अंतिम संस्कार की प्रथा तो सबने देखी है। लेकिन श्मशान से मृतकों को वापस लाने के हदृय विदारक दृश्य पहली बार दुनिया ने देखें। किसी ने कल्पना नही की होगी कि लालच की भूख इंसान को कितना नीचे गिरा देती है कि वह कमीशन बाजी के चक्र जाल में फंस कर मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रख देता है। मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान हुए हादसे में 25 लोगों ने कमीशनखोरों की करतूतों के चलते अपने प्राण गंवा दिए। शासन? और प्रशासन की नींद खुली और फिर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान जारी कर अपने कर्तव्य का ढिंढोरा पीट कर श्मशान घाट में निर्माणाधीन इमारतों की जांच शुरु कर दी। यदि विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा आवंटित धन का बंदरबांट ना किया जाए तो कमीशन खोरी की व्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सकता है। ग्राम निधावली में श्मशान घाट में बरामदा निर्माण के दौरान बरती गई अनियमितताओं का खुलासा होने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर एडीओ पंचायत त्रिभुवन कौशिक ने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी अवर अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया है। एडीओ पंचायत त्रिभुवन कौशिक ने बताया कि मुरादनगर में तीन जनवरी को वार्ड नंबर 4 के श्मशान में हुई हृदय विदारक घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत तथा समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए।ग्राम निधावली में श्मशान घाट में बरामदा निर्माण कार्य के दौरान मानकों के अनुरूप काम न मिलने पर सीडीओ उदय सिंह ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान खामियों को उजागर करते हुए सीडीओ ने डीएम अदिति सिंह को जांच रिपोर्ट भेजकर बताया कि निर्माणाधीन श्मशान घाट मानकों के विपरीत बनाया गया है।शेड के पिलर के जोड़ में अंतर है। जो कार्य 3 माह के दौरान पूरा किया जाना था। उसे मात्र 20 दिन में तैयार कर दिया गया, जिसके चलते निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असर पडऩा स्वाभाविक है। निरीक्षण में पाया गया कि अनियमित रुप से शासकीय धनराशि के गबन का प्रयास करने और उनके द्वारा अत्यन्त घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर निवर्तमान प्रधान देवीराम ग्राम पंचायत सचिव रमेश चंद्र अवर अभियंता श्योराज सिंह, मैसर्स चौधरी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार आसिफ निवासी कपूरपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 व 511 के अंतर्गत थाना धौलाना में मामला दर्ज कराया है।