ठेकेदार को चेतावनी कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों में मिली खामियां तो होगी कार्रवाई

विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

गाजियाबाद। जनपद में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण किए गए एवं निर्माणाधीन कार्यों का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा बमहेटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उसके साथ के आवास, वाणिज्य कर कार्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण एवं वसुंधरा एवं राजनगर एक्सटेंशन में पूर्ण किए गए नाला निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान कर समय अवधि में पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय अवधि, पूर्ण पारदर्शिता एवं मानकों के अनुरूप पूरा कराने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों में कमी पाई जाएगी तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थलीय चेकिंग करते हुए संचालित होने वाले कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में नियमित स्तर पर जांच सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सके और उनका लाभ नागरिकों को प्राप्त हो सके।