अवैध खनन पर प्रशासन का चला चाबूक, 3 ट्रॉला जब्त

गाजियाबाद। अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसे लेकर डीएम के सख्त निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम सदर ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन में तीन ट्रॉला पकड़ा गया। एसडीएम सदर डीपी सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान 1 ट्रॉला आईएमएस डासना व 2 ट्रॉला हाईटेक कॉलेज डासना के पास से रेत/मिटटी आदि भरे हुए पकड़े गये। जांच करने पर चालकों के पास खनन/परिवहन से सम्बन्धित कोई अनुमति नहीं मिला। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 ट्रालों को जब्त किया गया। एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि अवैध रूप से रेत खनन करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित की गई है। क्षेत्र में किसी भी कीमत पर रेत खनन नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रॉला को उपखनिज के लिए निर्धारित कागज न दिखाए जाने पर उपखनिज परिहार नियमावली-1963 के नियम 70 एवं खान एवं खनिज विकास और विनियम की धारा-21 के तहत अपराध मानते हुए मसूरी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह की सुपुर्दगी मेें तीनों ट्रॉला को थाने में सीज कराया गया। एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।